धनबाद में 21सितंबर को मिले 111 पॉजीटिव, जिले में संक्रमितों की संख्या 4569 पहुंची

कोयला राजधानी धनबाद में सोमवार को 21  सितंबर को  111 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 4579 हो गये हैं। जिले में लगभग 3500 पेसेंट ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 50 की मौत हो चुकी है। 

धनबाद में 21सितंबर को मिले 111 पॉजीटिव, जिले में संक्रमितों की संख्या 4569 पहुंची
  • जिले में अब तक लगभग 3500 पेसेंट ठीक हुए,कोरोना से 50 की मौत
  • CISF कोयलानगर कैंप व जेलगोड़ा में 13-13 संक्रमित मिले
  • 36 स्थानों पर रेपिड एंटीजन टेस्ट स्पेशल ड्राइव में 7059 लोगों की जांच
  • 18 (50%) स्थान पर सभी लोगों का टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव रहा
  • कोरोना को हराकर 34 हुए डिस्चार्ज,अभी एक्टिव केस 416
  • निरसा, बलियापुर में पांच-पांच, पूर्वी टुंडी में एक कंटेनमेंट जोन का निर्माण

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में सोमवार को 21  सितंबर को  111 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 4579 हो गये हैं। जिले में लगभग 3500 पेसेंट ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 50 की मौत हो चुकी है। 


जिले में आरएटी स्पेशल ड्राइव में 83 पॉजिटिव मिले  हैं। सीआईएसएफ कोयला नगर और जेलगोड़ा में 13-13 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। गांधी नगर व मनईटांड़ में भी पांच-पांच संक्रमित पाये गये हैं। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से विगत 15 सितंबर से लगातार जारी रेपिड एंटीजन टेस्ट स्पेशल ड्राइव के तहत सोमवार को 36 स्थानों पर 7059 लोगों की जांच की गई। जांच में 18 (50%) स्थान पर सभी लोगों का टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव रहा। वहीं 18 जगहों पर 83 (1.2%) लोग संक्रमित पाये गये।  सबसे अधिक पोजिटिव केस बीसीसीएल कम्युनिटी हॉल डुमरा तथा भौंरा हॉस्पीटल में मिले। डुमरा में 637 लोगों की जांच में 12 तथा भौंरा में 200 लोगों की जांच में 11 संक्रमित मिले।

जीवीटी केंदुआडीह में 388 में सात, कुस्तौर रीजनल हॉस्पीटल 285 में आठ, गोंदुडीह डिस्पेंसरी 359 में तीन, मुनिडीह दुर्गा मंदिर 260 में पांच, लोदना डिस्पेंसरी 361 में चार, जेलगोरा रीजनल हॉस्पिटल 253 में पांच, मिडिल स्कूल पिठाकियारी में 47 में एक, सामुदायिक भवन सीतलपुर 85 में एक, मिडिल स्कूल खोखरा पहाड़ी 410 में तीन, पीएचसी राजगंज 267 में तीन, हाई स्कूल प्रधानखंटा 232 में एक, ऑफिसर क्लब सिंदरी 164 में सात, सीएचसी बलियापुर 75 में दो, सीएचसी गोविंदपुर 130 में से 3, चिरकुंडा चेकपोस्ट 500 में 5 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच में दो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। 
प्राइमरी स्कूल जोगता में 80, यूएमएच भूतगढ़िया 154, केसी गर्ल्स स्कूल झरिया 85, डीएवी पाथरडीह 56, सीएचसी टुंडी 123, मिडिल स्कूल लछुरायडीह 110, मिडिल स्कूल केसका 86, एपीएचसी रघुनाथपुर 82, पंचायत भवन मैरनवाटांड 69, पंचायत भवन सासनबेडिया 116, लायकडीह डिस्पेंसरी 228, मेढा पंचायत भवन 210, डूमरकुंडा उत्तर 78, आमकुडा 20, काली पहाड़ी दक्षिण 50, एपीएससी चिरकुंडा 178, वार्ड विकास केंद्र वार्ड 16 123 तथा सीएचसी बाघमारा में 58 लोगों की जांच में सभी लोगों का रिपोर्ट निगेटिव मिला।
कोरोना को हराकर 34 हुए डिस्चार्ज,अभी एक्टिव केस 416

वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर सोमवार चार हॉस्पीटल से 34 व्यक्ति स्वस्थ हुए।डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज निरसा पॉलिटेक्निक से 21, रेलवे भूली से 11, पीएमसीएच कैथ लैब एवं वेडलॉक ग्रीन्स से एक-एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया।सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है। 
कोविड-19 : एक्टिव केस 416
जिले में सोमवार की शाम तक कोरोना एक्टिव केस की संख्या 416 है। पीएमसीएच कैथ लैब में 77, सदर अस्पताल में 68, निरसा पॉलिटेक्निक में 117, एसएसएलएनटी 8,  टाटा अस्पताल जामाडोबा में 20, बीसीसीएल अस्पताल भूली 22, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में 72, वेडलॉक ग्रीन्स में 15, किंग्स रिजॉर्ट में 17 एक्टिव केस है।
निरसा, बलियापुर में पांच-पांच, पूर्वी टुंडी में एक कंटेनमेंट जोन का निर्माण
निरसा, बलियापुर और पूर्वी टुंडी में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम  सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। निरसा में निरसा दक्षिण भालजोरिया रोड, निरसा उत्तर सिनेमा हॉल रोड, निरसा उत्तर विद्यासागर कॉलोनी, पिठाकीयारी कुष्ठ कॉलोनी भालजोरिया, निरसा मध्य बंगाल पाड़ा, बलियापुर में कारीटांड में कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण किया गया है। बलियापुर में बलियापुर मोड़, आरएल 27 कोहरा, मोको महातरन, बांसगजरा टोला मोहनपुर जगदीश, पूर्वी टुंडी में  रघुनाथपुर में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।