धनबाद में 14 मई 143 कोरोना संक्रमित मिले, 155 स्वस्थ हुए, सनराइज नर्सिंग होम में अधिक राशि वसूली, जांच का आदेश

धनबाद जिले में शुक्रवार 14 मई 143 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना को हराकर आज 155 पेसेंट स्वस्थ हुए हैं। जिले में कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है। 

धनबाद में 14 मई 143 कोरोना संक्रमित मिले, 155 स्वस्थ हुए, सनराइज नर्सिंग होम में अधिक राशि वसूली, जांच का आदेश
  • सनराइज नर्सिंग होम बरवाअड्डा मेंनिर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने के लिए डीसी ने दिये जांच का आदेश

धनबाद। जिले में शुक्रवार 14 मई 143 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना को हराकर आज 155 पेसेंट स्वस्थ हुए हैं। जिले में कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है। 

जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14040 हो गयी है। इनमें से 12,283 ठीक हो चुके हैं। कोरोना से 349 लोगों की मौत हुई है। जिले में अभी 1508 एक्टिव केस हैं। 

836 रेल यात्रियों की जांच में तार मिले पॉजिटिव,247 बस यात्रियों की जांच में दो पॉजिटिव
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में कोरोना जांच शुरू की गई है।इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 836 पैसेंजर्स की जांच के क्रम में चार पॉजिटिव मिले।बस स्टैंड पर 247 यात्रियों की जांच की गई। बस स्टैंड में दो यात्री पॉजिटिव मिले।
कोरोना को मात देकर 155 हुए डिस्चार्ज

आज कोरोनावायरस को मात देकर 155 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती 153 तथा होम आइसोलेशन में 2 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है और सभी पुरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। डीसी ने बताया कि अस्पताल से सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है। साथ ही होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।

सनराइज नर्सिंग होम बरवाअड्डा मेंनिर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने के लिए डीसी ने दिये जांच का आदेश,निर्धारित दर है 8000 पेसेंट से ले रहे हैं 15000 रुपये

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद,  उमा शंकर सिंह ने गोविंदपुर के बीडीओ तथा एमओआईसी को बरवाअड्डा स्थित सनराइज नर्सिंग होम में जांच कर 15 मई तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।इस संबंध में डीसी ने बताया कि वैश्विक महामारी की दूसरी घातक लहर में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सनराइज नर्सिंग होम बरवाअड्डा सहित अन्य निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों के उपचार की अनुमति प्रदान की गई है। उन्हें यह भी निर्देशित किया गया है कि स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड, रांची के निर्देश के अनुसार तथा कोविड ट्रिटमेंट प्रोटोकॉल के अंतर्गत उपचार कर निर्धारित राशि मरीजों से लेंगे।

डीसी ने बताया कि सनराइज नर्सिंग होम ने उपरोक्त आदेश का न केवल उल्लंघन किया है बल्कि सरकार द्वारा ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के लिए निर्धारित ₹8000 के स्थान पर मरीज से प्रतिदिन ₹15000 लिए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद तथा बोकारो में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए निजी अस्पतालों के लिए राशि निर्धारित की है। सभी निजी अस्पतालों को उसी निर्धारित दर के अनुसार राशि लेने का स्पष्ट निर्देश भी दिया है।परंतु सनराइज नर्सिंग होम, जिसकी शिकायत जिला प्रशासन एवं स्टेट हेल्पलाइन नंबर 104 को भी बारंबार प्राप्त हो रही थी, के आलोक में आज गोविंदपुर के बीडीओ तथा एमओआईसी को उपरोक्त नर्सिंग होम में जाकर विस्तृत जांच कर, 15 मई तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद तथा बोकारो के लिए निर्धारित दर 

एनएबीएच ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड ₹8000, नॉन एनएबीएच 7500, बिना वेंटीलेटर के आईसीयू में एनएबीएच 10000, नॉन एनएबीएच 9000, वेंटिलेटर आईसीयू एनएबीएच 12000, नॉन एनएबीएच ₹11500 निर्धारित है।उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार, 13 मई को डीसी ने जिले के विभिन्न निजी अस्पताल प्रबंधकों के साथ ऑनलाइन बैठक कर मरीजों के शोषण का जरिया न बनने की हिदायत दी थी। सभी को पारदर्शी सिस्टम के तहत कोविड ट्रिटमेंट प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज करने, मरीजों से सरकार द्वारा तय रेट ही चार्ज करने का स्पष्ट निर्देश दिया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि लोग जागरूक है। वर्तमान समय में अस्पताल सबकी नजरों में है। किसी की भी गलत हरकत शीघ्र संज्ञान में आ जाती है। सरकारी रेट से अधिक रकम लेने से उनकी प्रतिष्ठा पर बट्टा लग सकता है। कार्रवाई होने पर उनका लाइसेंस भी रद्द हो सकता है।