धनबाद में 26 नये कोरोना पेसेंट मिले, निरसा थाना के छह पुलिसकर्मी व कतरास चौधरी फैमिली के चार मेंबर भी पॉजिटिव

धनबाद जिले में में शुक्रवार को 26 नये कोरोना  संक्रमित मिले हैं। इनमें दो की रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव आयी है। संक्रमित पेसेंट में निरसा पुलिस स्टेशन के छह पुलिसकर्मी व कतरास रानी बाजार स्थित चौधरी फैमिली के भी चार मेंबर शामिल हैं।

धनबाद में 26 नये कोरोना पेसेंट मिले, निरसा थाना के छह पुलिसकर्मी व कतरास चौधरी फैमिली के चार मेंबर भी पॉजिटिव
  • कतरास रानी बाजार चौधरी फैमिली के मां समेत पांच भाईयों की हो चुकी है मौत

धनबाद।धनबाद जिले में में शुक्रवार को 26 नये कोरोना  संक्रमित मिले हैं। इनमें दो की रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव आयी है। शेष  24 नये कोरोना संक्रमित पेसेंट को कोविड-19 हॉस्पीटल में एडमिट किया गया है। संक्रमित पेसेंट में निरसा पुलिस स्टेशन के छह पुलिसकर्मी व कतरास रानी बाजार स्थित चौधरी फैमिली के भी चार मेंबर शामिल हैं। सरायढेला के दो डॉक्टर, एक कोषागार का स्टाफ भी संक्रमित पाये गये हैं। 
आरपीएफ गोमो पोस्ट के चार जवान, तोपचांची के दो व्यक्ति व झरिया सिंह नगर के एक कंट्रेक्टर भी पॉजिटिव मिले हैं।

जिले में लगभग एक दर्कोजन डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके है। जिले में जो दो डॉक्टर शुक्रवार को पॉजिटिव मिले हैं इनमें  एक 60 वर्षीय  हैं जो सरायढेला एरिया में प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं। दूसरा पीएमसीएच में इंटर्नशिप करने वाले एक डॉक्टर है। अब तक पीएमसीएच में दो इंटर्न कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। 

निरसा ओसी के बाद छह पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित मिले

इंस्पेक्टर सह निरसा पुलिस स्टेशन के ओसी के कोरोना संक्रमित होने के बाद यहां पुलिस अफसर एवं पुलिस कर्मियों के की कोरोना जांच रैपिड एंटीजीन किट से शुक्रवार को की गई। पुलिस स्टेशन के छह पुलिसकर्मी संक्रमित पाये गये। निरसा ओसी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन में हैं। ओसी में कोरोना का संक्रमण हल्का है। इसलिए होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है।

धनबाद जिला प्रशासन की मेडिकल बुलेटिन में आज 26 पेसेंट मिलने की बात कही गयी है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या की संख्या 500 पहुंच गयी है। हलांकि जिले के आंकड़ें में यह कम है। जिले में कोरोना संक्रमित 500 में से 343 ठीक हो चुके हैं। कतरास रानी बाजार के मृत एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उन्हें गंभीर हालत में पीएमसीएच लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी थी। सिंदरी के एक मृतक की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है।

कोरोना कहर का शिकार हैं कतरास का चौधरी फैमिली
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कतरास चौधरी फैमिली में वृद्ध मां के अलावा पांच भाईयों की मौत हो चुकी है। हालांकि एक भाई की मौत कैंसर से हुई है। कोरोना के कारण 17 दिनों में एक-एक चौधरी फैमिली के छह मेंबर की जान चली गयी है। फैमिली में शादी समारोह में वृद्ध दादी दिल्ली से आयी थी।दूल्हे की दादी व चार चाचा की कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि उसके पिता की मौत भी इस दौरान कैंसर से हो गयी है। 

सात नये कंटेनमेंट जोन बने, कर्फ्यू लगा

कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। 

वार्ड 44 - झरिया राज ग्राउंड, कतरास मोड़ के पास
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में खटाल, दक्षिण में रोड, पूरब में राज कंपाउंड, पश्चिम में निजी मकान।

गोविंदपुर ब्लॉक के रतनपुर
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में सिद्धेश्वर महतो, दक्षिण में गोपाल हाडी, पूरब में परती जमीन, पश्चिम में डोमन रवानी।

वार्ड 24  सरायढेला, गोविंदपुर मेन रोड, नियर पैट्रोल पंप
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में धनबाद गोविंदपुर मेन रोड, दक्षिण में पोद्दार इंटरप्राइजेज गोदाम, पूरब में पेट्रोल पंप, पश्चिम में ग्लास वर्ल्ड।

वार्ड 28 एलआईजी क्वाटर नंबर 303, नियर दुर्गा मंदिर, हाउसिंग कॉलोनी
कंटेनमेंट जोन: उत्तर में एलआईजी क्वाटर, दक्षिण में डॉ शेखर कुमार हाउसिंग कॉलोनी रोड, पूरब में एलआईजी क्वाटर, पश्चिम में डॉ शेखर कुमार हाउसिंग कॉलोनी।

वार्ड 33 मनईटांड, भवतारणी रोड। 
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में कल्लू यादव का घर, दक्षिण में राजू जी का घर, पूरब में जायसवाल जी का घर, पश्चिम में शंकर साव का घर।

वार्ड 26 - जेसी मल्लिक रोड, डॉक्टर डी पी मुखर्जी 
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में विश्वकांत दुबे तथा शशिकांत तिवारी, दक्षिण में डॉक्टर डी पी मुखर्जी का घर, पूरब में जेसी मल्लिक रोड, पश्चिम में चंदन पाल का घर तथा मथुरा प्रसाद।

वार्ड 26 जेसी मल्लिक रोड, बीजेपी ऑफिस के पास
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में मंदिर, दक्षिण में मनोज अग्रवाल का घर, पूरब में कृष्ण साव का घर, पश्चिम में जेसी मल्लिक रोड।