झारखंड: 3200 दबंगों की पहचान हुई, सभी पर रखी जा रही है नजर

रांची: निर्वाचन आयोग ने झारखंड में स्वच्छ, भयमुक्त व पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए लगभग 3,200 दबंगों की पहचान की है. आशंका है कि ये चुनाव में मतदाताओं पर दबाव डालकर मतदान को प्रभावित कर सकते हैं. एसएसपी-एसपी लेवलपर क्षकोंद्वारा इनपर लगातार नजर रखी जा रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा तथा शैलेश कुमार चौरसिया ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि राज्य भर में कमजोर वर्ग के लगभग 1.02 लाख मतदाता भी चिह्नित किए गए हैं, जो इन दबंगों के डर से प्रभावित हो सकते हैं.डीसी, एशपीतथा सहायक निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा संबंधित गांवों व टोलों में लगातार उनसे संपर्क कर काउंसिलिंग की जा रही है कि वे भयमुक्त होकर मतदान करें. उनसे फोन पर भी लगातार बात की जा रही है. निर्वाचन आयोग ने चार दिनों में एक करोड़ रुपये से अधिक के कैश, शराब और नशीले पदार्थ की जब्ती की है. अबत क कुल लगभग 2.70 करोड़ रुपये कैश व अन्य अवैध सामग्री की जब्ती हो चुकी है. इनमें लगभग 89.74 लाख नकद कैश राशि, 94 हजार रुपये के शराब, 33 लाख के ड्रग्स व अन्य नशीले पदार्थ तथा 52 लाख रुपये की अन्य अवैध सामग्री पकड़ी गई है.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन मामले में अबतक 29 एफआइआर दर्ज की गई है. पूर्वी सिंहभूम में जिले आठ, पलामू तथा बोकारो में चार-चार, धनबाद व गढ़वा में तीन-तीन, रांची में दो तथा सरायकेला-खरसावां, गढ़वा, जामताड़ा, सिमडेगा तथा लोहरदगा जिले में एक-एक मामले दर्ज किये गये हैं.