धनबाद में 62 नये कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 1290 पहुंची,885 ठीक हुए, 23 की मौत

धनबाद जिले में कोरोना की हाइ स्पीड जारी है। जिले में शनिवार को आठ गस्त को भी 62 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 1290 हो गयी है। 

धनबाद में 62 नये कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 1290 पहुंची,885 ठीक हुए, 23 की मौत

धनबाद। धनबाद जिले में कोरोना की हाइ स्पीड जारी है। जिले में शनिवार को आठ गस्त को भी 62 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 1290 हो गयी है। 

हीरापुर से सात, पुलिस लाइन धनबाद से दो, रेलवे हॉस्पीटल से एक, एसआरपी ऑफिस से एक, स्टेशन रोड धनबाद से दो, दामोदरपुर से एक, धैया से दो, बिशुनपुर से दो पेसेंट मिले हैं। CISF कैंप धनबाद से एक, कोयला नगर धनबाद से एक, पीएमसीएच से एक, सहयोगी नगर से एक,बैंक मोड़ से दो, धनसार से एक, मनईटांड़ से तीन, जोड़ाफाटक से एक, बरवाअड्डा से एक, वासेपुर से एक, भूली से एक, शिवशक्ति बिहार भुईफोड़ से एक पॉजिटिव मिले हैं। 
करकेंद बाजार से तीन, मुनीडीह से दो, बनियाहीर झरिया से एक, भागा से एक, इंड्स्ट्री कोलियरी से एक, झरिया से तीन, लोदना बाजार से एक, बलियापुर से एक, बागसुमा से एक, कतरास भगत मुहल्ला से एक, सीएचसी बाघमारा से एक, कतरागढ़ से दो, महुदा से एक, महुदा बाजार से एक, नगरीकला से एक, सोनारडीह से एक, तोपचांची से एक, गोविंदपुर बरादाड़ा से एक, हरिहरपुर कल्याणपुर से एक, संग्रामडीह नगरकियारी से एक कोरोना पेसेंट मिले हैं। 
जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 1290 हो गयी है। अब तक 885 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अभी 281 एक्टिव केस  है। अब तक 23 कोरोना पेसेंट की मौत हो चुकी है। 
धनबाद: मेडिकल बुलेटिन :आघ अगस्त
स्क्रीनिंग किये गये लोगों की संख्या : 2073
होम क्वॉरेंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 123
स्टैंपिंग किये गये लोगों की संख्या : 330

इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन*

सदर अस्पताल : 00
पीएमसीएच : 12
एसएसएलएनटी : 00
रेलवे अस्पताल : 04
कुल : 16

आईसोलेशन : 07

स्वाब सैंपल

पीएमसीएच : 20
सदर अस्पताल : 180
बाघमारा : 07
टुंडी : 14
कुल : 221

कुल पोजिटिव केस : 1290
एक्टिव केस : 281
संक्रमण से ठीक हुए : 855
आउट स्टेशन केस : 06
निधन : 23