आजादी के 74 साल बाद पहली बार गोड्डा से होगी रेल सेवा शुरू हमसफर चलाने की मंजूरी

गोड्डा को 1947 में देश आजाद होने के बाद से रेलगाड़ी का इंतजार था। अब 74 साल बाद यह इंतजार खत्म होने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने गोड्डा से पहली ट्रेन नई दिल्ली के लिए हमसफर एक्सप्रेस चलाने की मंजूरी दे दी है।

आजादी के 74 साल बाद पहली बार गोड्डा से होगी रेल सेवा शुरू हमसफर चलाने की मंजूरी

गोड्डा। गोड्डा को 1947 में देश आजाद होने के बाद से रेलगाड़ी का इंतजार था। अब 74 साल बाद यह इंतजार खत्म होने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने गोड्डा से पहली ट्रेन नई दिल्ली के लिए हमसफर एक्सप्रेस चलाने की मंजूरी दे दी है। रेलवे मिनिस्टरी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि भागलपुर से नई दिल्ली तक चलने वाली साप्ताहिक 12349 अप व 12350 डाउन एक्सप्रेस ट्रेन हमसफर का विस्तार गोड्डा तक कर दिया गया है। हमसफर एक्सप्रेस शीघ्र ही गोड्डा से दिल्ली के लिए चलेगी। 

रेलवे बोर्ड ने हमसफर एक्सप्रेस को दी हरी झंडी

ट्रेन का ठहराव भागलपुर से गोड्डा के बीच बाराहाट, मंदारहिल, हंसहीडा व पोड़ैयाहाट होगा। यह ट्रेन मार्च माह से पहले गोड्डा से चलनी शुरू हो जाएगी जिससे लोगों को गोड्डा से भागलपुर, पटना, कानपुर, इलाहाबाद, नई दिल्ली तक जाने में सहूलियत होगी। आनेवाले दिनों रांची व कोलकाता के लिए भी आने वाले दिनों में ट्रेन चलेगी। गोड्डा-दुमका-भागलपुर-हंसडीहा के लिए लोकल ट्रेन चलाने पर अंतिम निर्णय लिया जा रहा है। यह जानकारी गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ने दी। उन्होंने ट्वीट कर भी रेल परिचालन शुरू करने की तैयारियों की जानकारी शेयर की है। 

गोड्डा से चलने वाली पहली ट्रेन हमसफ़र एक्सप्रेस होगी जो सीधी दिल्ली जायेगी ।गोड्डा जिसने मुझ जैसे साधारण भाजपा कार्यकर्ता को तीन बार लगातार एमपी बनाया।माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में यह एक तुच्छ पुष्प है जो आपलोगों को अर्पित कर रहा हूँ ।आज़ादी के 74 साल लग गये इसका दुख है। 

गोड्डा रेलवे स्टेशन का निर्माण जोरों पर

हाल ही में गोड्डा तक रेल लाइन बिछाई गई है। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने ट्रेन चलाने की मंजूरी दी है।गोड्डा-पोड़ैयाहाट-हंसडीहा रेल लाइन पर निर्माणाधीन गोड्डा रेलवे स्टेशन पर जोर-शोर से कार्य चल रहा है। प्लेटफार्म निर्माण के साथ हाइस्पीड ट्रेन के लिए पटरी बिछाने, सिग्नल सहित अन्य आधारभूत संरचना तैयार करने के लिए रेलवे स्टेशन पर काम तेजी से काम चल रहा है। गोड्डा से जल्द रेल परिचालन शुरू करने को लेकर निर्माण कार्य का जायजा लेने पूर्व रेलवे के मुख्य अभियंता राजीव कुमार गुप्ता गुरूवार को कोलकाता से गोड्डा पहुंचे थे।

उन्होंने  यहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन से लेकर कुरमन में बन रहे पुल का भी जायजा लिया। मुख्य अभियंता राजीव कुमार ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर कार्य तेज गति से चल रहा है। कहा कि पूरी उम्मीद है इस वित्तीय वर्ष जो कुछ दिन रह गये, इसमें सभी तरह के निर्माण पूरा हो जायेंगे। प्लेटफार्म का काम चल रहा है।गोड्डा रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सीआरएस का निरीक्षण होगा। सीआरएस के क्लीयरेंस देने के बाद पैसेंजर ट्रेन परिचालन की औपचारिकता पूरी हो जायेगी। बताया कि प्लेटफार्म पर काम चल रहा है। लाइन का कार्य हो गया है। मशीन की टैपिंग बची हुई है जिसमें दस से पंद्रह दिन लगेंगे यहां जो कमी रहेगी उसे पूरा कर लिया जायेगा। 
रेल परिचालन से होगा विकास

गोड्डा में रेल आना क्षेत्र के लिए उपलब्धि है। इससे विकास होने के साथ आम जनता को यात्रा करने में काफी सुविधा होगी। बताया कि इस लाइन में लगभग 45 लाख क्यूबिक मीटर अर्थ का वर्क कार्य हुआ है। काम की गति काफी तेज है। बताया की गोड्डा से हंसडीहा तक 28.5 किमी लाइन में कभी भी लेबल क्रासिंग नहीं है।गोड्डा से महागामा तक रेल लाइन में कोई दिक्कत नहीं है। दिक्कत यही हुई है कि एलायमेंट बदल गया है। डायवर्ट एलायमेंट के कारण कुछ दिक्कत हुई है लेकिन अब इसके दूर होने के आसार हैं।

कोल बेल्ट के कारण रूट डायवर्ट कर री एलाइमेंट तैयार किया गया है। गोड्डा-महागामा रेलवे लाइन के लिए री एलायमेंट के लिए सर्वे शुरू दिया गया है। गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन महत्वपूर्ण होगी जिसकी अधिक उपयोगिता यहां है। इससे क्षेत्र का विकास होगा। गोड्डा-पीरपैंती लाइन कोयला का हब होगा। जिससे कारण इसकी उपयोगिता ज्यादा रहेगी। इसके साथ ही नया मार्ग भी जुड़ेगा।