धनबाद: कतरास की मां व तीन भाइयों की मौत के बाद चौथा कोरोना संक्रमित की भी हालत गंभीर, रिम्स रेफर

कतरास की चौधरी फैमिली पर कोरोना की मार जारी है। कोरोना के कारण फैमिली में वृद्ध मां व तीन भाइयों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमित 70 साल के चौथे भाई की भी हालत भी गंभीर हो गयी है।

  • पीएमसीएच में इलारजत पांचवे भाई की स्थिति भी गंभीर
  • कतरास की चौधरी फैमिली में नौ दिनों के अंदर चार की मौत

धनबाद। कतरास की चौधरी फैमिली पर कोरोना की मार जारी है। कोरोना के कारण फैमिली में वृद्ध मां व तीन भाइयों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमित 70 साल के चौथे भाई की भी हालत भी गंभीर हो गयी है। कोविड-19 हॉस्पीटल में इलाजरत चौथे भाई को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। कोविड-19 हॉस्पीटल से सोमवार को उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है। आठ जुलाई को जांच में वह कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद से कोविड-19 हॉस्पीटल में एडमिट थे। 
पीएमसीएच में एडमिट हैं एक भाई
एक भाई अभी पीएमसीएच में इलाजरत है। उसकी भी स्थिति खराब बतायी जा रही है।फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है। लेकिन यह कोरोना संक्रमित नहीं है।
मां व तीन भाइयों की हो चुकी है मौत
कोरोनावायरस संक्रमित वृद्ध मां की मौत के बाद अब तक एक-एक कर तीन भाइयों की भी मौत हो चुकी है। तीनों कोरोनावायरस से संक्रमित थे। 84 साल के मां की मौत चार जुलाई को चास के एक नर्सिंग होम में हो गयी थी। मौत के बाद सात जुलाई को कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद चार बेटे संक्रमित पाये गये। 11 जुलाई शनिवार को को 65 वर्षीय एक भाई की पीएमसीएच में मौत हो गयी। 69 वर्षीय भाई को कोविड-19 ह़स्पीटल धनबाद में रात को मौत हो गयी। कोविड हॉस्पीटल में एडमिट तीसरे भाई को कोरोना के अलावा अन्य बीमारी के कारण गंभीर हालत होते देख रिम्स भेजा गया। रिम्स में रविवार 12 जुलाई को मौत हो गयी। अब चौथे भाई फिर रिम्स भेजे गये हैं। पांचवें भाई पीएमसीएच में एडमिट हैं।