बिहार: बेतिया में जहरीली शराब पीने से 16 की मौत, FIR दर्ज, दो अरेस्ट, चौकीदार सस्पेंड

बेतिया के लौरिया देवराज क्षेत्र में दो दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में अब तक मौत का आंकड़ा बढ़कर 16 हो गया है। चार मृतकों के परिजनों ने जहरीली शराब के सेवन के बाद मौत की बात जिला प्रशासन की टीम को बतायी है। 

बिहार: बेतिया में जहरीली शराब पीने से 16 की मौत, FIR दर्ज, दो अरेस्ट, चौकीदार सस्पेंड

पटना। बेतिया के लौरिया देवराज क्षेत्र में दो दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में अब तक मौत का आंकड़ा बढ़कर 16 हो गया है। चार मृतकों के परिजनों ने जहरीली शराब के सेवन के बाद मौत की बात जिला प्रशासन की टीम को बतायी है। 

मामले में लौरिया में पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कर पुलिस आसपास के गांवों में रेड कर रही है। अब तक एक महिला समेत चार लोगों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। दो को जेल भेज दिया गया है। साथ ही दो चौकीदारों को सस्पेंड भी कर दिया गया है। डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि गांव में डॉग स्क्वायड के सहयोग से रेड की जा रही है। ग्रामीण भोला के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है। गांव में मेडिकल टीम की तैनाती कर दी गयी है।

डीएम ने बताया कि संदिग्ध मौत की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल एसडीएम, एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। देर रात डीएम, एसपी, डीडीसी सहित अन्य अफसर भी पहुंचकर पीड़ित परिजन व ग्रामीणों से पूछताछ की। डीएम ने बताया कि देउरवा के चार, जोगिया के तीन और बगही के एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत की जांच करायी गयी। उनके परिजनों ने शराब पीने की पुष्टि नहीं की है।
डीएम ने बताया कि शुक्रवार को उसी क्षेत्र से आठ और की मौत हुई है। मृतकों में सबेया ग्राम के भुट्टु मियां (30 वर्ष), तेज मोहम्मद (65 वर्ष) एवं जवाहिर मियां (50 वर्ष), डुमरा के जुलफान मियां (38 वर्ष), ग्राम जोगिया के हीरालाल डोम (45 वर्ष), बसवरिया गांव के अमिरूल साह (28 वर्ष), गबनाहा के इजहारूल अंसारी (45 वर्ष) एवं झुन्ना मियां (35 वर्ष) शामिल हैं।एसडीएम व एसडीपीओ के माध्यम से करायी गयी जांच में सबेया ग्राम के मृतक भुट्टु मियां तेज मोहम्मद जवाहिर मियां व डुमरा गांव के जुलफान मियां के परिजनों ने स्वीकार किया गया कि जहरीली शराब पीने के कारण मृत्यु हुई है। जबकि अन्य चार मृतकों के परिजनों ने शराब पीने की बात नहीं स्वीकारी है।

शराब कारोबारी का बेटा पकड़ाया
बेतिया में इलाजरत मुमताज मियां से मिलने सदर एसडीओ और एसडीपीओ गये थे। उनके चचेरे भाई भोले ने बताया कि मुमताज की तबीयत शराब पीने से बिगड़ी है। गांव का ही ठग साह चुलाई शराब का धंधा करता है। मुमताज ने ठग साह के यहां से शराब पी थी। लौरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष केपी यादव ने बताया कि देउरवा के ठग साह, सुरेश साह समेत अन्य को आरोपित किया गया है। मामले मे ठग साह के पुत्र सुमित (22) अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। 
दो चौकीदार सस्पेंड
मामले में लोकल चैकीदार नसरूल्लाह और जयराम राम को निलंबित कर दिया गया है। प्राइवेट हॉस्पीटल, नर्सिंग होम में  भी छानबीन करायी जा रही है। संबंधित गांवों में मेडिकल कैंप लगाये गये हैं, ताकि अगर किसी को कोई लक्षण परिलक्षित हो या तबीयत खराब हो तो तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा सके।बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि जांच चल रही है। संबंधित अफसर इस पर काम कर रहे हैं। लोकल लोग इस बारे में बात करने को तैयार नहीं हैं। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।

पश्चिम चम्पारण के लौरिया और रामनगर ब्लॉक एरिया में शुक्रवार को छह मरने वालों की पहचान की गई है। गुरुवार को भी आठ लोगों की पहचान हुई थी। शनिवार को दो और मौतें हो गईं। सभी की मौत जहरीली शराब पीने से होने की आशंका जताई जा रही है।  मरने वालों में देउरवा के बिकाउ अंसारी (45), रामवृक्ष पासी, लतीफ शाह, भगवान पांडा, बसवरिया के अमीरूल शाह, गवनाहा के इजहारूल अंसारी, झुन्ना अंसारी, बगही के रातुल मियां, डुमरा देवराज के जुल्फान मियां, पांडापट्टी के अरुण पांडा उर्फ भगवान, जोगिया के सुरेश तुरहा, नईम मियां, वशिष्ठ ड्राइवर, हीरा डोम शामिल हैं। सबेया के गुड्डू अंसारी, ताज मोहम्मद व जवाहिर मियां की मौत 10 व 11 जुलाई को हुई थी। इसमें दो लोगों के परिजनों ने बीमार होने दावा किया है। उन्होंने डीएम कुंदन कुमार व अफसरों को डॉक्टर की पर्ची भी दिखाई है।