बिहार: पटना घूस लेते पकड़े गये दीदारगंज थानेदार के घर 5.59 लाख कैश बरामद, कईप्रॉपर्टी के कागजात भी मिले

विजीलेंस द्वारा घूसलेते अरेस्ट किये गये इंस्पेक्टर सह दीदारगंज के थानेदार राजेश कुमार के घर से कैश और कुछ संपत्ति से जुड़े कागजात मिले हैं। विजीलेंस ने पटना सिटी के बजरंगपुरी स्थित आवास की तलाशी में 5.59 लाख रुपये कैस जब्त किया है। 

बिहार: पटना घूस लेते पकड़े गये दीदारगंज थानेदार के घर 5.59 लाख कैश बरामद, कईप्रॉपर्टी के कागजात भी मिले

पटना। विजीलेंस द्वारा घूसलेते अरेस्ट किये गये इंस्पेक्टर सह दीदारगंज के थानेदार राजेश कुमार के घर से कैश और कुछ संपत्ति से जुड़े कागजात मिले हैं। विजीलेंस ने पटना सिटी के बजरंगपुरी स्थित आवास की तलाशी में 5.59 लाख रुपये कैस जब्त किया है। 

विजीलेंस ने दीदारगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार को और कांस्टेबल विवेक कुमार को गुरुवार की रात 60 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। ट्रांसपोर्टर नागेन्द्र प्रसाद यादव की कंपलेन के बाद विजीलेंस ने रेड मारा था। आरोप था कि थानेदार राजेश कुमार और कांस्टेबल विवेक कुमार द्वारा गिट्टी-बालू लदे ट्रक को पार कराने के लिए 80 हजार रुपये घूस मांगी जा रही है। विजीलेंस के सत्यापन के दौरान मामला सही पाये जाने के बाद गुरुवार की रात डीएसपी सुरेन्द्र कुमार मौआर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ दबोचा था। 

जेल भेजे गये इंस्पेक्टर और कांस्टेबल
विजीलेंस ने इंस्पेक्टर राजेश कुमार और कांस्टेबल विवेक कुमार को पटना की निगरानी अदालत में पेश किया गया। दोनों को कोर्ट के आदेश पर ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।