Bihar Assembly Election 2020 : बीजेपी ने 46 कैंडिडेट की थर्ड लिस्ट जारी की, अश्विनी चौबे के बेटे समेत कई एमएलए का टिकट कटा

बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के सेकेंड फेज के लिए अपनी 46 कैंडिडेट की लिस्ट रविवार को जारी कर दी। बीजेपी की इस थर्ड लिस्ट में सेंट्रल मिनिस्टर अश्विनी कुमार चौबे के बेटे समेत कई एमएलए का टिकट काट दिया गया है।

Bihar Assembly Election 2020 : बीजेपी ने 46 कैंडिडेट की थर्ड लिस्ट जारी की, अश्विनी चौबे के बेटे समेत कई एमएलए का टिकट कटा
  • सेकेंड फेज के चुनाव के लिए कैंडिडेट की लिस्ट हुई जारी 


पटना। बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के सेकेंड फेज के लिए अपनी 46 कैंडिडेट की लिस्ट रविवार को जारी कर दी। बीजेपी की इस थर्ड लिस्ट में सेंट्रल मिनिस्टर अश्विनी कुमार चौबे के बेटे समेत कई एमएलए का टिकट काट दिया गया है। राजधानी पटना टाउन की सभी पांच सीटों पर परजेंट एमएलए को ही उतारा गया है। 


पार्टी के नेशनल कमेटी में उपेक्षित एक वर्ग विशेष की टिकट में भी अनदेखी

बताया जाता है किका टिकट कटा है इनके पीछे कई कारण हैं। जेडीयू के साथ सीट शेयरिंग के अलावा परजेंट एमएलए के प्रति पार्टी की नाराजगी सबसे अहम कारण है। एमपी विरोध के का्रण भी कआई एमएलए को बेटिकट किया गया है। आधा दर्जन से अधिक विधानसभा क्षेत्र में संगठन और जनता की नाराजगी होने के बावजूद पार्टी ने परजेंट एमएलए पर भरोसा जताया है। बीजेपी की नेशनल कमेटी में शून्य पर आउट किये गये बिहार के एक खास वर्ग की टिकट में भी अनदेखी की गयी है। लोकसभा चुनाव में दूसरे दल से इस वर्ग के लीडरों को शामिल कराकर विधानसभा चुनाव में समायोजित करने का भरोसा दिया गया था। इस वर्ग को पहले एमएलएसी की सीटिंग सीट से भी बेदखल कर दिया था। चुनाव में इस वर्ग का आक्रोश बीजेपी को झेलना  पड़ सकता है।