Bihar Assembly Election,पहली बार चुनावी होर्डिंग्स में एक साथ दिखे PM मोदी व CM नीतीश, चिराग को जगह नहीं

राजधानी पटना कई इलाकों में रविवार को NDA के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लग गये हैं । होर्डिंग्स में पीएम नरेंद्र मोदी के उन संबोधनों को आधार बनाया गया है, जो सीएम नीतीश कुमार की प्रशांसा में है। 

Bihar Assembly Election,पहली बार चुनावी होर्डिंग्स में एक साथ दिखे PM मोदी व CM नीतीश, चिराग को जगह नहीं

पटना। कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी विशेष तौर पर नहीं दिख रही है।  पोस्टरों-बैनरों व होर्डिंग्स के माध्यम से चुनावी माहौल बनना शुरु हो गया है। राजधानी पटना कई इलाकों में रविवार को NDA के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लग गये हैं । होर्डिंग्स में पीएम नरेंद्र मोदी के उन संबोधनों को आधार बनाया गया है, जो सीएम नीतीश कुमार की प्रशांसा में है। 

होर्डिंग्स में एनडीए की एकजुटता बड़े ही सहज भाव में दिखायी गयी है। यह पहला मौका है जब इस विधानसभा चुनाव को ले तैयार किये गये बैनरों व होर्डिंग्स में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार एक साथ दिख रहे हैं।  नोटिस कियेजाने लायक बात यह है कि बैनरों व होर्डिंग्स में LJP प्रसिडेंट चिराग पासवान नहीं हैं।

पीएम से संबोधनों का उल्लेख
पीएम नरेंद्र मोदी बिहार में इन दिनों सेंट्रल गवर्नमेंट के विभिन्न डिपार्टमेंट द्वारा पूरी की गयीं योजनाओं का लगातार उद्घाटन कर रहे हैं। इनमें मेगा प्रोजेक्ट शामिल है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इन योजनाओं के उद्घाटन समारोह में कई बार सीएम नीतीश कुमार की काफी प्रशंसा की है। उनमें कई संबोधनों को नये होर्डिंग्स का आधार बनाया गया है।
बिहार को गढ़ने में नीतीश जी की अहम भूमिका

एक होर्डिंग में उल्लेख है- 'आधुनिक बिहार को गढ़ने में नीतीश जी की अहम भूमिका है- पीएम नरेंद्र मोदी।' साथ में दायें-बायें नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की अभिवादन करती हुई फोटो है। लोकसभा चुनाव में यह नारा चला था कि- 'मोदी है तो मुमकिन है।' ठीक इसी अंदाज में दो दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के क्रम में कहा था कि- 'नीतीश जी जैसे सहयोगी हों, तो कुछ भी संभव है।एक होर्डिंग इस संबोधन पर भी केंद्रित है।
होर्डिंग्स में नये नारे का जिक्र

पटना में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की फोटो वाले जितने भी होर्डिंग्स लगाये गये हैं  उनमें विशेष रुप से नये नारे का उल्लेख है। पोस्टर के नीचे वाले हिस्से में यह लिखा गया है। नारा है- 'न्याय के साथ तरक्की, नीतीश की बात पक्की।' यह नीतीश कुमार के पेटेंट संबोधन पर आधारित है कि- 'हम न्याय के साथ विकास में यकीन रखते हैं।'