Bihar Assembly Election2020 : पटना में कांग्रेस के मुख्यालय सदाकत आश्रम में इनकम टैक्स  की रेड, गाड़ी में मिले 8.50 लाख रुपये 

बिहार कांग्रेस मुख्यालय पटना सदाकत आश्रम पर गुरुवार को इनकम टैकस का रेड पड़ा है। सदाकत आश्रम कैंपस में खड़ी एक गाड़ी से साढ़े आठ लाख रुपये कैश मिले हैं।

Bihar Assembly Election2020 : पटना में कांग्रेस के मुख्यालय सदाकत आश्रम में इनकम टैक्स  की रेड, गाड़ी में मिले 8.50 लाख रुपये 
  • सदाकत आश्रम से नहीं, कम्पाउंड के बाहर किसी गाड़ी से पैसा मिलने की बात कर नोटिस दिया
  • साजिश करके कोई हमें जितना परेशान करेगा हम उतने ही मजबूत होंगे: गोहिल

पटना। बिहार कांग्रेस मुख्यालय पटना सदाकत आश्रम पर गुरुवार को इनकम टैकस का रेड पड़ा है। सदाकत आश्रम कैंपस में खड़ी एक गाड़ी से साढ़े आठ लाख रुपये कैश मिले हैं। यह गाड़ी गया के एक कांग्रेस लीडर की बतायी जा रही है।  

बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स के ऑफिसर पार्टी ऑफिस में रेड कर वहां पर मौजूद कई नेताओं से पूछताछ की। कांग्रेस ऑफिस के बाहर नोटिस भी चिपकाया गया है। इनकम टैक्स ने पार्टी को 26 अक्टूबर तक अपना पक्ष रखने का समय दिया है।लगभग एक घंटे तक सदाकत आक्षम में इनकम टैक्स की यह रेड चली है। रुपये के लेनदेन को लेकर कई नेताओं से पूछताछ की गई है। हालांकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि गाड़ी से कितनी कैश बरामद की गई है। कहा जा रहा है कि बिहार चुनाव के मद्देनजर गलत तरीके से ब्लैक मनी के लेनदेन का आरोप है। बताया जाता है कि जिस वक्त टीम यहां पहुंची सदाकत आश्रम कार्यालय में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला, प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल समेत दूसरे कई लीडर मौजूद थे। इनकम टैक्स की एक टीम अंदर पार्टी नेताओं से पूछताछ कर रही थी तो दूसरी टीम गेट के बाहर पहरे पर थी। जांच शुरू करने के पूर्व इनकम टैक्स के अफसरों ने सदाकत आश्रम के गेट पर ताला लगा दिया था। 

सदाकत आश्रम से नहीं, कम्पाउंड के बाहर किसी गाड़ी से पैसा मिलने की बात कर नोटिस दिया
बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन चुनाव हार रहा है। मैं जानता हूं कि जब भी वो हार देख लेते हैं तो ऐसे तरीके करते हैं, जिनका लोकतंत्र से कोई लेना देना नहीं है। सदाकत आश्रम से कुछ नहीं मिला है। कम्पाउंड के बाहर से किसी गाड़ी में पैसा मिला है, ऐसा कह कर यहां इनकम टैक्स की टीम ने नोटिस दिया है। फिर भी हमने कहा है कि हम सहयोग करेंगे क्योंकि हमारे पास काला धन नहीं है, काला धन तो बीजेपी के पास है। 

साजिश करके कोई हमें जितना परेशान करेगा हम उतने ही मजबूत होंगे: गोहिल
गोहिल ने कहा कि चुनाव में अपनी पराजय देख विरोधी कांग्रेस के खिलाफ साजिश में जुट गये हैं। उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी से पैसे मिले हैं उससे कांग्रेस का कोई संबंध नहीं। सदाकत आश्रम में सुबह से शाम तक के बीच सैकड़ों लोग आते-जाते हैं। ऑफिस में आने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को राहुल गांधी की बिहार में रैली होने वाली है। इसके पहले इनकम टैक्स की टीम यहां आती है नोटिस चिपकाती है, लेकिन बीजेपी कैंडिडेट के भाई की गाड़ी से 22 किलो सोना मिलता है तो ना तो बीजेपी लीडर से इनकम टैक्स पूछताछ करता है ना ही उनके ऑफिस में नोटिस चिपकाता है। शुक्रवार को राहुल गांधी की रैली के पहले पार्टी का ध्यान भटकाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। गोहिल ने कहा कि यह बिहार की धरती है साजिश करके कोई हमें जितना परेशान करेगा हम उतने ही मजबूत होंगे।