बिहार: बाहुबली RJD MLA अनंत सिंह की तबीयत खराब, पीएमसीएच में हुई जांच

राजधानी पटना के बेउर जेल में बंद मोकामा के बाहुबली आरजेडी एमएलए अनंत सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल हैं। एमएलए की तबीयत मंगलवार को अचानक ही अधिक खराब हो गई है। 

बिहार: बाहुबली RJD MLA अनंत सिंह की तबीयत खराब, पीएमसीएच में हुई जांच

पटना। राजधानी पटना के बेउर जेल में बंद मोकामा के बाहुबली आरजेडी एमएलए अनंत सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल हैं। एमएलए की तबीयत मंगलवार को अचानक ही अधिक खराब हो गई है। 
बाउर जेल से एमएलए को आनन-फानन में इलाज के लिए PMCH भेजा गया। वे पेट दर्द और रीढ़ की हड्डी में दर्द की समस्याभ से परेशान हैं। पीएमसीएच में उनका एक्स-रे एवं सीटी-स्कैन किया गया है। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें आराम की सलाह दी है।

 बेउर जेल में बंद हैं अनंत सिंह

अनंत सिंह गत विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर मोकामा में JDU कैंडिडेट राजीव लोचन को हरा कर एमएलए बने हैं। वह लगातार पांचवी बार एमएलए बने हैं। अनंत सिंह के पर 38 Criminal Cases दर्ज हैं। पुलिस ने वर्ष 2019 में अनंत सिंह के घर से एके-47 और बम बरामद किए थे। इस मामले में लंबे समय तक अंडरग्राउंड रहने के बाद उन्होंढने सरेंडर किया था। अभी वह ज्यूडिशियल कस्टडी में पटना जेल में बंद हैं। 
मोकामा में रॉबिनहुड की छवि

मोकामा के इलाके में अनंत सिंह को लोग छोटे सरकार पुकारते हैं। मोकामा एरिया में जरूरतमंदों की मदद करने के कारण अनंत सिंह की रॉबिनहुड वाली छवि है। इस कारण इलाके में वे चुनाव जीतते रहे हैं।