बिहार: बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा से मिले चिराग पासवान, लोजपा के लिए 27+3 सीटों के ऑफर पर सहमति बनने की संभावना

लोक जनशक्ति पार्टी के नेशनल प्रसिडेंट चिराग पासवान  सोमवार को दिल्लीट में बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा से मुलाकात की। इसके बाद से एजेपी के NDA में बने रहने की बात कन्फर्म मानी जा रही है। बीजेपी ने चिराग को 27+3 सीटों का जो ऑफर दिया, उसपर उन्होंने संतोष जताया है।

बिहार: बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा से मिले चिराग पासवान, लोजपा के लिए 27+3 सीटों के ऑफर पर सहमति बनने की संभावना

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के नेशनल प्रसिडेंट चिराग पासवान  सोमवार को दिल्लीट में बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा से मुलाकात की। इसके बाद से एजेपी के NDA में बने रहने की बात कन्फर्म मानी जा रही है। बीजेपी ने चिराग को 27+3 सीटों का जो ऑफर दिया, उसपर उन्होंने संतोष जताया है। साथ बीजपी के लिए जमुई विधान सभा सीट छोड़ने को भी तैयार हो गये हैं। हालांकि दोनों ही दलों के द्वारा इस मुलाकात को लेकर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच मंगलवार को भी बातचीत होने की संभावना है। 
बताया जाता है कि बीजेपी जमुई से इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह को लड़ने का ऑफर दिया है। इसपर चिराग ने भी सहमति जताई है। बीजेपी ने उन्हेंु बदले में कोई और मन-पसंद सीट चुन लेने का ऑफर दिया है। बीजेपी ने एलजेपी को एनडीए में विधानसभा की 27, विधान परिषद की दो और राज्य सभा की एक सीट देने की ऑफर दिया है। 27 की पूरी लिस्ट में लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान का लोकसभा क्षेत्र जमुई और सिकंदरा भी शामिल है। जमुई के बदले लोजपा चकाई सीट पर अपनी दावेदारी ठोंकेगी।पार्टी के संसदीय दल की बैठक के बाद चिराग पासवान एनडीए में बने रहने की घोषणा कर सकते हैं।
श्रेयसी थामेंगी कमल!
बीजेपी इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह को जमुई से विधान सभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। इसमें जमुई सांसद चिराग पासवान की भी सहमति है। वे श्रेयसी को जमुई विधानसभा से चुनाव लड़ाना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार चिराग और श्रेयसी की आपस में लगभग सहमति बन चुकी है। जमुई  एमपी होने के कारण चिराग हेडक्वार्टर की सीट एलजेपी के लिए चाहते थे। श्रेयसी के नाम पर सहमति बनने पर उन्होंने जमुई विधानसभा को छोड़कर चकाई पर दावेदारी बढ़ा दी है। यहां चिराग एक तीर से दो निशाना साधना चाहते हैं। एक तो नरेन्द्र सिंह जैसे बड़े कद के सामने उन्हें श्रेयसी के रूप में एक बड़ा चेहरा मिल जायेगा। दूसरा जमुई में राजपूत वोट बैंक को साधने में भी सफल हो जायेंगे। हालांकि श्रेयसी सिंह ने बीजेपी से चुनाव लड़ने की ऑफिसियल घोषणा नहीं की है। उन्होंंने सिर्फ इतना कहा है कि घोषणा का इंतजार करिए।

लोजपा को मिलने वाली 27 विधानसभा सीटें

गोविंदगंज,बिस्फी,अररिया,किशनगंज,अमनौर,बलरामपुर,मधेपुरा,अलीनगर,केवटी,बरूराज,,परसा,लालगंज,राजापाकर,तेघड़ा,अलौली,कहलगांव, मनेर,डेहरी,ओबरा,काराकाट,बेलगंज,रजौली,जमुई,सिकन्दरा और कटोरिया।

गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह शुरू करेंगीं सियासी पारी, लालटेन थामेंगीं या कमल 
शूटिंग चैंपियन श्रेयसी सिंह बिहार के बांका या जमुई से अपनी सियासी पारी शुरू कर सकती हैं। आरजेडी व बीजेपी में से किसी एक को चुनने का उनके पास विकल्प है। इस संबंध में वे जल्दीे ही औपचारिक घोषणा कर सकती है। उन्हों बीजेपी व आरजेडी दोनों दलों से ऑफर मिला है। बांका के अमरपुर या जमुई के जमुई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकतीं हैं। अब इसकी केवल औपचारिक घोषणा शेष रह गयी है।
अभी पत्ते नहीं खोल रहीं श्रेयसी
श्रेयसी के मंसूबे को टटोलने का प्रयास किया गया तो उन्होंने साफ लहजे में कहा कि घोषणा का इंतजार कीजिए। हालांकि, कर्मभूमि होने के नाते वे बांका लोकसभा क्षेत्र नहीं छोड़ना चाहती हैं।