बिहार:पटना में क्रिमिनलों ने इंडिगो कंपनी के मैनेजर को गोलियों से भूना, मौत

राजधानी पटना में एयरपोर्ट पर इंडिगो कंपनी के मैनेजर रुपेश कुमार सिंह (40) को क्रिमिनलों ने मंगलवार की शाम गोलियों से भून दिया। गंभीर रुप से जख्मी रुपेश को इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गयी।

बिहार:पटना में क्रिमिनलों ने इंडिगो कंपनी के मैनेजर को गोलियों से भूना, मौत
रुपेश कुमार सिंह (फाइल फोटो)
  • शास्त्रीनगर पुलिस स्टेशन एरिया के पुनाईचक स्थित कुसुमविला अपार्टमेंट की घटना

पटना। राजधानी पटना में एयरपोर्ट पर इंडिगो कंपनी के मैनेजर रुपेश कुमार सिंह (40) को क्रिमिनलों ने मंगलवार की शाम गोलियों से भून दिया। गंभीर रुप से जख्मी रुपेश को इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गयी। क्रिमिनलों ने शास्त्रीनगर पुलिस स्टेशन एरिया के पुनाईचक स्थित कुसुमविला अपार्टमेंट में घुसकर रुपेश की छह गोली मारी थी।  

एयरपोर्ट से लौटे थे अपार्टमेंट
बताया जाता है कि मूल रुप से सारण निवासी रुपेश छुट्टियां मनाने गोवा गये थे। वह कुसुमविला अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 303 में परिवार के साथ रहते थे। घटना के बाद उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।वह मंगलवार को ही काम पर लौटे थे।पटना एयरपोर्ट पर जाकर सबसे मिले और बुकिंग की जानकारी के साथ कई जानकारियां ली।

रुपेश शाम लगभग सवा सात बजे एयरपोर्ट से लाल रंग की कार से बलदेव मोड़ के पास कुसुमविला अपार्टमेंट पहुंचे। पार्किंग में गाड़ी से उतरते ही क्रिमिनलों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। रुपेश को छह गोली लगी। क्रिमिनल हाथ में पिस्टल लहराते हुए बाइक पर सवार हो भाग निकले।

सरेशाम मर्डर से हड़कंप

फायरिंग कर क्रिमिनल आराम से भाग निकले। उस वक्त अपार्टमेंट का गार्ड वहां मौजूद नहीं था। गोली की आवाज सुनकर लोग दौड़े। उन्हें आनन-फानन में  पारस हॉस्पीटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने  उन्हें मृत घोषित कर  दिया।आइजी संजय सिंह, एसएसपी उपेंद्र शर्मा, सिटी एसपी विनय तिवारी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचकर छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज खंगाली गयी है। एफएसएल की टीम मौके पर फुट व फिंगर प्रिंट ली है।क्रिमिनलों को पकड़ने के लिए  के लिए स्पेशल टीम गठित कर दी है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया, घटना के बारे में लोकल लोगों से जानकारी ली जा रही है।आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है। क्रिमिनलों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी किसी से रंजिश थी या नहीं, पुलिस जांच में जुट गई है।