बिहार: पटना में डॉक्टर-पुलिस अफसर में झड़प,  ASI अरेस्ट

राजधानी पटना के मलाही पकड़ी स्थित डॉक्टर की क्लीनिक पर अपने बेटे के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए स्पेशल ब्रांच के ASI हरि नारायण सिंह डॉ. कैप्टन विजय शंकर सिंह के साथ उलझ गये। डॉक्टर के साथ मारपीट के आरोप में गुरुवार को एक एएसआई को अरेस्ट किया गया है।   

  • डॉक्टर ने कहा- मेरे साथ मारपीट की गयी
  • एएसआई का आरोप- बेटे के इलाज में की लापरवाही

पटना। राजधानी पटना के मलाही पकड़ी स्थित डॉक्टर की क्लीनिक पर अपने बेटे के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए स्पेशल ब्रांच के ASI हरि नारायण सिंह डॉ. कैप्टन विजय शंकर सिंह के साथ उलझ गये। डॉक्टर के साथ मारपीट के आरोप में गुरुवार को एक एएसआई को अरेस्ट किया गया है।   
पत्रकारनगर पुलिस स्टेशन एरिया के डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित क्लिनिक में डॉक्टर व एएसआइ के बीच झड़प की सूचनाके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। डॉक्टर ने एएसआई पर मारपीट करने, धमकी देने सहित अन्य आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस ने एएसआई को अरेस्ट कर लिया। 

डॉक्टर का कहना है कि वे शाम के समय दिल्ली जाने के लिये निकल रहे थे। इसी बीच एएसआई अपने बेटे और अन्य चार-पांच लोगों के साथ उनकी क्लीनिक पर पहुंच गये। डॉक्टर ने कहा कि वे एक जरूरी काम से दिल्ली जा रहे हैं। उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म पर लगी है। आरोप है कि इतना सुनने के बाद एएसआई आक्रोशित हो गये और डॉक्टर से मारपीट की। क्लिनिक के स्टाफ के साथ भी उलझ गया। मामला बढ़ता देख डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी। डॉक्टर ने कहा कि कुमार नयन (एएसआई का बेटा) प्लास्टर के दौरान उसी पैर से चलने लगा होगा। इस कारण ही उसका पैर मुड़ गया है। डॉक्टर के कहना है मेडिकल बोर्ड द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिये। 

एएसआई के बेटे कुमार नयन ने बताया कि बीते चार जनवरी को वह अपने पैर का प्लास्टर करवाने डॉक्टर कैप्टन विजय शंकर सिंह के पास पहुंचा था। चार मार्च को उसका प्लास्टर हटा। प्लास्टर ठीक से नहीं करने के कारण उसका पैर मुड़ गया था। इस बात की कंपलेन और इलाज करवाने के लिये वह दोबारा डॉक्टर के यहां पहुंचा। उसने आरोप लगाय है कि डॉक्टर के स्टाफ ने उसके पिता के साथ मारपीट की। उल्टे उसके पिता पर ही कानूनी कार्रवाई कर दी गयी। इस पूरे प्रकरण में उसकी कोई गलती नहीं फिर भी पुलिस ने उसके पिता पर कार्रवाई की।