बिहार: एक्स एमपी पप्पू यादव की हालत और बिगड़ी, डीएमसीएच से पटना रेफर

डीएमसीएच में इलाजरत एक्स एमपी व जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की हालत लगातार बिगड़ रही है। पैथोलॉजिकल और रेडियोलॉजिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद डीएमसीएच मेडिकल बोर्ड ने उन्हें पटना रेफर करने का फैसला लिया है। 

बिहार: एक्स एमपी पप्पू यादव की हालत और बिगड़ी, डीएमसीएच से पटना रेफर
  • पैथोलॉजिकल और रेडियोलॉजिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद डीएमसीएच मेडिकल बोर्ड ने पटना रेफर करने का लिया फैसला
  • किडनी में स्टोन, हार्ट में भी गड़बड़ी,सांस लेने में तकलीफ व अभी पैदल चलने तक में परेशानी 

पटना। डीएमसीएच में इलाजरत एक्स एमपी व जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की हालत लगातार बिगड़ रही है। पैथोलॉजिकल और रेडियोलॉजिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद डीएमसीएच मेडिकल बोर्ड ने उन्हें पटना रेफर करने का फैसला लिया है। 
मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर शुक्रवार को पप्पू की कई तरह की जांच कराई गई। इसकी रिपोर्ट देर शाम मिलने के बाद डीएमसीएच के सुपरीटेंडेंट के नेतृत्व में मेडिकल बोर्ड ने इसका गहन अवलोकन किया। जिसमें उनकी स्थिति को बेहतर नहीं पाते हुए आगे के इलाज के लिए पटना रेफर करने का फैसला किया गया। प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें शनिवार को पटना भेजा जा सकता है।

सांस लेने में तकलीफ हो रही
प्राइवेट हॉस्पीटल में जांच के बाद शुक्रवार की देर शाम पप्पू यादव की पैथोलॉजिकल व रेडियोलॉजिकल रिपोर्ट आ गई। जिसमें फिलहाल कई तरह की परेशानियां बताई गईं। किडनी में स्टोन है। हार्ट में भी परेशानी है। सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इसकी वजह से वे पैदल चलने में भी असहज महसूस कर रहे हैं। यहां के मेडिसिन एचओडी डॉ उमेशचंद्र झा ने कहा कि अभी तो उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है, लेकिन जिस तरह की रिपोर्ट आई है उससे लगता है कि आनेवाले दिनों में उनकी परेशानियां बढ़ सकती है। इसलिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। सबसे अधिक परेशानी उनके भोजन नहीं लेने की वजह से हो रही है। वे तत्काल फल का सेवन कर रहे हैं, लेकिन भोजन नहीं करने से आगे परेशानी और बढ़ सकती है। 
दिल्ली से आयी पत्नी रंजीता रंजन ने भी उनसे मुलाकात की। डॉक्टरों से उनकी स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। उल्लेखनीय है कि पप्पू यादव को उनके पटना मंदिरी स्थित आवास से 11 मई को लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में कस्टडी में लिया गया था। पटना से 32 साल पुराने मामले में उन्हें मधेपुरा पुलिस अरेस्ट कर जेल भेजी। कोर्ट व मेडिकल बोर्ड के आदेश पर पप्पू यादव को इलाज के लिए डीएमसीएच में एडमिट कराया गया है। पप्पू की गिरफ्तारी के बाद से ही राजनीतिक बहस तेज हो गई है। इसकी टाइमिंग को लेकर तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं। यह सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से चल रहा है। 
किडनी, सांस और हार्ट की समस्या

पप्पू यादव के ऑफिसियल अकाउंट से ट्वीट कर बताया गया है कि उन्हें किडनी और हार्ट की दिक्कत के अलावा सांस लेने में भी समस्या हो रही है। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है कि कोरोना पेसेंट की सेवा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। इससे पहले उन्होंने कोरोना पेसेंट की मदद करने वालों की जांच कराने को लेकर सरकार पर तंज कसा। एक्स एमुी ने कहा कि ऑक्सीजन, रेमडेसिविर, बेड, वेंटिलेटर, आइसीयू और खाना नहीं मिलने से लोग मर रहे हैं, लेकिन इसकी कोई जांच सरकार नहीं करा रही है। उल्टे जो मददगार बन रहा है, उसे ही परेशान किया जा रहा है।एक्स एमपी ने दावा किया कि डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्होंने चार दिन भूख हड़ताल पर रहने के बाद शुक्रवार की शाम इसे खत्म कर दिया।