बिहार:  नालंदा में जमीन के विवाद में पिता व दो पुत्र समेत सात लोगों की गोली मारकर मर्डर

नालंदा जिले के छबीलापुर पुलिस स्टेशन एरिया के लोदीपुर गांव में में जमीन के विवाद को लेकर बुधवार की दोपहर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में पिता व दो बेटे समेत एक ही फैमिली के सात लोगों की गोली मारकर मर्डर कर दी गई।

बिहार:  नालंदा में जमीन के विवाद में पिता व दो पुत्र समेत सात लोगों की गोली मारकर मर्डर
  • मरने वाले सभी एक ही फैमिली के
  • 50 बीघा जमीन विवाद को लेकर कोर्ट में चल रहा है मामला

पटना। नालंदा जिले के छबीलापुर पुलिस स्टेशन एरिया के लोदीपुर गांव में में जमीन के विवाद को लेकर बुधवार की दोपहर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में सातलोगों की गोली मारकर मर्डर कर दी गई। मृतकों में पिता-पुत्र समेत सभी सात एक ही फैमिली है। पटना की जानकारी मिलते ही सूचना पाकर एसपी हरि प्रसाथ एस, डीएसपी सोमनाथ प्रसाद के साथ कई पुलिस स्टेशन की पुलिस गांव पहुंच गई। 

हिंसक झड़प में पांच लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी। दोजख्मी को इलाज के लिए हॉस्पीटल पहुंचाया गया लेकिन जान नहीं बच सकी।  में पहुंचाया गया है। मृतकों में लोदीपुर गांव निवासी यदु यादव (60), उसके दो बेटे पिंटू यादव (30 ) व मधेश यादव (25 ) के अलावा परशुराम यादव का बेटा धीरेन्द्र यादव (50) और शिवल यादव ( 40 )। एक साथ सात लोगों की मौत से पूरे इलाके में कोहराम मचा है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गये हैं।कई थानों की पुलिस घटना घटनास्थल पहुंची। पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ रेड कर रही है। इलाके में टेंशन बना हुआ है। 

50 बीघा जमीन का विवाद
परिजनों ने बताया कि 50 बीघा जमीन विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है। गांव के देवी स्थान के निकट महेंद्र यादव एवं राजेश्वर यादव अपने बेटों के साथ ट्रैक्टर लेकर बुधवार सुबह इसी जमीन की जुताई कर रहे थे। इसी दौरान परशुराम यादव अपने बेटे, भाई और भतीजों के साथ विरोध करने गये। इसी दौरान अचानक लगभग चार दर्जन बदमाश हरवे-हथियार से लैश होकर आ धमके। परशुराम यादव और उनके परिवार के लोगों साथ हाथापाई करने लगे। विरोध करने पर बदमाश अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। इसमें कुल नौ लोगों को गोली लगी है। 

दर्जनों राउंड फायरिंग, सूचना के बावजूद घंटों बाद पहुंची पुलिस
ग्रामीणों का कहना है कि बदमाशों ने अंधाधुंध लगभग दो सौ राउंड फायरिंग की। 50 बीघा खेत के विवाद में गोतिया के लोगों के बीच हुए झगड़े में घटना को अंजाम दिया गया है।घटना के बाद गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि झगड़े की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।  मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोलियां के पैकेट व कई खोखे बरामद किये हैं।

परिजनों का आरोप है कि फायरिंग के पहले भी पुलिस को सूचना दी थी। थानाध्यक्ष ने आने से मना कर दिया।लोगों ने पुलिस पर बदमाशों से मिलीभगत का आरोप लगाया। देर शाम तक ग्रामीणों ने पुलिस को बॉडी  नहीं उठाने दिया। लोग थानाध्यक्ष को हटाने और उन पर एफआईआर करने की मांग कर रहे थे। एसपी हरि प्रसाथ एस ने बताया कि भूमि विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।