बिहार: मुजफ्फरपुर से अगवा छात्रा गुरुग्राम से बरामद, SSP ने महिला आयोग के सामने किया खुलासा, व्यवसायी के घर नहीं हुई थी डकैती

बिहार: मुजफ्फरपुर से अगवा छात्रा गुरुग्राम से बरामद, SSP ने महिला आयोग के सामने किया खुलासा, व्यवसायी के घर नहीं हुई थी डकैती

मुजफ्फरपुर। पुलिस ने सदर पुलिस स्टेशन एरिया के दीघरा रामपुर साह गांव से कथित डकैती के बाद छात्रा के किडनैप मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने छात्रा को हरियाणा के गुरुग्राम एरिया से बरामद कर लिया है। पुलिस ने किडनैपर को भी दबोच लिया है। पुलिस उन्हें मुजफ्फरपुर ला रही है। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी मामले की ऑफिसियलपुष्टि नहीं हो सकी है।

पुलिस सोर्सेज के अनुसार टेक्नीकल जांच के दौरान छात्रा का लोकेशन दिल्ली व इसके आसपास के एनसीआर इलाके मिल रहा था। इसके आधार पर एसएसपी ने एक टीम को दिल्ली भेजा। मुजफ्फरपुर पुलिस ने हरियाणा व दिल्ली की पुलिस की मदद से लोकेशन के आधार पर रेड की। किडनैपर का मोबाइल मंगलवार को लगातार ऑफ व ऑन हो रहा था। पुलिस टीम ने बुधवार को फिर से लोकेशन के आधार पर रेड की की। किडनैपर इस बार पुलिस टीम को चकमा नहीं दे सके। 
महिला आयोग ने की मामले की जांच
राज्य महिला आयोग की टीम बुधवार को मामले की जांच के लिए मुजफ्फरपुर पहुंची। आयोग की अध्यक्ष ने सर्किट हाउस में केस की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। एसएसपी जयंतकांत ने महिला  आयोग को बताया कि पीड़ित व्यवसायी के घर डकैती नहीं हुई थी। बेटी के किडनैप होने की जानकारी परिजन ने 24 घंटे के बाद पुलिस को दी। 

इससे पहले आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा व सदस्य नीलम सहनी ने दोपहर में पीड़ित परिवार से घर जाकर मुलाकात की। बंद कमरे में करीब 20 मिनट तक जानकारी ली। बाद में आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जांच में पता चला है कि पीड़ित के घर डकैती नहीं हुई है। डकैती के संबंध में पुलिस को गलत जानकारी दी गई, लेकिन छात्रा गायब है। छात्रा को जल्द बरामद कर लिया जायेगा।