बिहार: जेडीयू पटना महानगर के उपाध्यक्ष की गोली मारकर मर्डर, बाइक सवार क्रिमिनलों ने दिया घटना को अंजाम

बाइक सवार क्रिमिनलों ने रविवार की सुबह जेडीयू पटना महानगर के उपाध्यक्ष संजय वर्मा को गोली मार दी। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए हॉस्पीटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बॉडी पोस्टमार्टम कराकर परिजनों की सौंप दी गयी है।

बिहार: जेडीयू पटना महानगर के उपाध्यक्ष की गोली मारकर मर्डर, बाइक सवार क्रिमिनलों ने दिया घटना को अंजाम
  • सुबह टहलने निकले थे पूर्व मुखिया संजय वर्मा

पटना। बाइक सवार क्रिमिनलों ने रविवार की सुबह जेडीयू पटना महानगर के उपाध्यक्ष संजय वर्मा को गोली मार दी। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए हॉस्पीटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बॉडी पोस्टमार्टम कराकर परिजनों की सौंप दी गयी है। सूचना पाकर एमपी राम कृपाल यादव समेत अन्य मौके पर पहुंचे थे। 
संजय वर्मा पटना ना जिले के दुल्हिन बाजार ब्लॉक के ऐनखा-भीमनीचक पंचायत के पूर्व मुखिया रह चुके हैं। नह रविवार की लुबह पांच बेज घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे। वह अपने घर भीमनीचक गांव से ऐनखा पशु मेला परिसर तक जाने वाले नहर रोड पर टहलने के लिए प्रतिदिन की तरह निकले थे। दो इक सवार चार क्रिमिनलों ने गढ़ के पास उन्हें घेर कर गोली मार दी। गोली पीछे पीठ में लगी। वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गये। उन्होंने अपने फोन से ही थानाध्यक्ष व नजदीकी दोस्त नागेंद्र सरदार को घटना की जानकारी दी।
जख्मी संजय को इलाज के लिए तत्काल लोतल  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।  प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। हालांकि परिजन उन्हें लेकर पारस हॉस्पीटल ले गये थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संजय एरिया में कुशवाहा समुदाय के कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे। 
घटना की सूचना मिलते ही एमपी रामकृपाल यादव, एमएलए जयवर्द्धन यादव, एमएलसी सीपी सिंह, राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में लोग हॉस्पिटल में पहुंचे।