बिहार: जेडीयू के एक्स एमएलए श्याम बहादुर सिंह ने नर्तकियों संग फिर लगाये ठुमके

जेडीयू के एक्स एमएलए श्याशम बहादुर सिंह एक बार फिर नर्तकियों संग ठुमकेलगाकर चर्चा में हैं। एक्स एमएलए एक और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में भीड़ के बीच नर्तकियों संग ठुमके लगाते दिख रहे हैं। 

बिहार: जेडीयू के एक्स एमएलए श्याम बहादुर सिंह ने नर्तकियों संग फिर लगाये ठुमके
  • सिवान में नर्तकियों संग मंच पर ठुमके लगाते वीडियो वायरल 

सिवान। जेडीयू के एक्स एमएलए श्याशम बहादुर सिंह एक बार फिर नर्तकियों संग ठुमकेलगाकर चर्चा में हैं। एक्स एमएलए एक और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में भीड़ के बीच नर्तकियों संग ठुमके लगाते दिख रहे हैं। 

पंजाब: कांग्रेस विधायक दल ने नया CM चुनने का सोनिया को अधिकार दिया, बोले कैप्टन- सिद्धू देश की सुरक्षा के लिए खतरा
बताया जाता है कि वीडियो जीबी नगर तरवारा के एक कार्यक्रम का है। जहां सैकड़ों की भीड़ के सामने श्या म बहादुर मंच पर चढ़कर नाच रहे हैं पहले भी वे कई बार सार्वजनिक स्थाेनों पर से ऐसा कारनामे कर चर्चा में रहे हैं। सिवान जिले के बड़हड़िया से जेडीयू एमएलए रहे हैं। 

दिव्या अग्रवाल ने जीता बिग बॉस ओटीटी के विनर का खिताब, ट्रॉफी के साथ जीते 25  लाख रुपये
जब तांत्रिक के कहने पर रहने लगे थे खाली पांव 
श्या़म बहादुर सिंह हमेशासुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में जूता-चप्पल पहनना तक बंद कर दिया था। कहा था एक तांत्रिक के कहने पर उन्होंिने ऐसा किया है। ऐसा करने पर कोई उन्हें् हरा नहीं पायेगा। चुनाव प्रचार के दौरान भी गाड़ी से उतरकर ठुमके लगा देते थे। हालांकि तांत्रिक का बताया यह टोटका भी उनके काम नहीं आया। उन्हें आरजेडी कैंडिडेट बच्चा पांडेय ने हरा दिया। उन्होंने एलजेपी कैंडिडेट के रूप में बच्चा पांडेय को 2015 के चुनाव में पराजित कर दिया था। श्याम बहादुर सिंह 2010 में पहली बार विधायक चुने गए थे। उन्हेंक सीएम नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है।  

श्याम बहादुर सिंह वर्ष 2010 में ही अपने आवास के समीप एक कार्यक्रम में उन्होंने नर्तकियों के साथ नृत्य किया था। वीडियो वायरल होने के बाद जेडीयू ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया था। तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा था कि जनप्रतिनिधि का ऐसा आचरण अमर्यादित और अशोभनीय है। हालांकि इसका खास असर नहीं पड़ा।