बिहार: बेगूसराय से ज्वेलरी व्यवसायी के 14 साल के बेटे का किडनैप, एक करोड़ फिरौती मांगी

बेगूसराय जिले में क्रिमिनलों ने एक स्वबर्ण ज्वेलरी व्येवसायी मुकेश ठाकुर के 14 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार को  किडनैप कर लिया है। क्रिमिनलों ने मोहित को छोड़ने के लिए एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। एसपी अवकाश कुमार ने किडनैपिंग की पुष्टि की है।

बिहार: बेगूसराय से ज्वेलरी व्यवसायी के 14 साल के बेटे का किडनैप, एक करोड़ फिरौती मांगी
मोहित कुमार (फाइल फोटो)।

पटना। बेगूसराय जिले में क्रिमिनलों ने एक स्वबर्ण ज्वेलरी व्येवसायी मुकेश ठाकुर के 14 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार को  किडनैप कर लिया है। क्रिमिनलों ने मोहित को छोड़ने के लिए एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। एसपी अवकाश कुमार ने किडनैपिंग की पुष्टि की है।
गढ़हरा पुलिस स्टेशन एरिया के नगर परिषद बीहट वार्ड सात राजदेवपुर टोला बारो निवासी स्वर्ण व्यवसायी मुकेश ठाकुर के 14 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार एवं उनके पड़ोसी राजा राम ठाकुर के 21 वर्षीय रौशन ठाकुर का सुबह छह बजे किडनैप कर लिया गया। रेलवे इंटर कॉलेज के मैदान में खेलने जा रहे दोनों को चार नकाबपोश अपराधियों ने बिना नंबर की कार से अगवा कर लिया। रौशन ठाकुर को सिमरिया केबिन के पास मारपीट कर मोबाइल छीनकर छोड़ दिया।  क्रिमिनलों ने रोशन के मोबाइल से मोहित के पिता को फोन कर एक करोड़ रुपये फिरौती की मांग की। एसपी ने  कहा कि नाबालिग को मुक्त कराने व क्रिमिनलों  की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है।

मोहित के पिता बारो में आभूषण की दुकान चलाते हैं 
बीहट वार्ड सात राजदेवपुर टोला बारो निवासी मुकेश ठाकुर की बारो में ज्वेलरी शॉप है। मोहित डीएवी स्कूल, फर्टिलाइजर में सातवीं का छात्र है। मोहित को किडनैप किये जाने के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। दुकानदारों ने बाजार के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर अविलंब मोहित की सकुशल बरामदगी एवं व्यवसायियों के सुरक्षा की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद एवं टेक्नीकल तरीके से मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि चार नकाबपोश क्रिमिनलों ने बिना नंबर की उजले रंग की कार का यूज किया है। किडनैप की घटना के बाद क्रिमिनलों ने पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भी लिया।उल्लेखनीय है कि इसी एरिया में 16 नवंबर को अपनी नानी के यहां दो वर्षीय बच्चे का किडनैप कर मर्डर कर दी थी। इसके खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया था।