बिहार:पटना में widow का किडनैप कर गैंगरेप, वीडियो बना किया वायरल

बिहार की राजधानी पटना के गौरीचक पुलिस स्टेशन एरिया में एक 45 साल की widow  को किडनैप कर गैंगरेप किया गया। दरिंदों ने इस दौरान घटना का वीडियो भी बना लिया। दरिंदों ने शुक्रवार की देर शाम गैंगरेप का वीडियो भी वायरल कर दिया है।

  • महिला को जबरन शराब पिलाने की भी कोशिश

पटना। बिहार की राजधानी पटना के गौरीचक पुलिस स्टेशन एरिया में एक 45 साल की widow  को किडनैप कर गैंगरेप किया गया। दरिंदों ने इस दौरान घटना का वीडियो भी बना लिया। दरिंदों ने शुक्रवार की देर शाम गैंगरेप का वीडियो भी वायरल कर दिया है। वीडियो वायरल होने के दो घंटे बाद हरकत में आयी पुलिस रेस हो गयी है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस पीड़िता को चिह्नित कर उसका बयान दर्ज की है। पुलिस अब आरोपितों को दबोचने के लिए रेड कर रही है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा भी देर रात मामले की जांच को लेकर गौरीचक पुलिस स्टेशन पहुंचे। हालांकि जांच पूरी होने व ऑफिसियल तौर पर पुष्टि किये जाने तक थ्री सोसाइटीज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।  
रास्ते में महिला को लिफ्ट देकर दो युवकों ने बाइक पर बैठाया
कहा जाता है कि पीड़िता महिला पटना में दाई का काम करती है। वह काम करके पटना से अपने गांव जा रही थी। गांव पहुंचने से पहले गौरीचक एरिया के रास्ते में बाइक पर सवार दो युवक मिले। युवकों ने पूछा कहां जाना है। महिला ने अपने गांव का पता बताया तो दोनों युवकों ने उसे गांव तक छोड़ देने की बात कही। महिला को बाइक पर बैठा लिया। दोनों युवक महिला को पुनपुन बांध की ओर सुनसान जगह स्थित एक झोपड़ी में ले गये। छह और युवक वहां आ गये। आरोप है कि आठों युवकों ने महिला के सभी कपड़े उतारकर बारी-बारी से गैंगरेप किया। महिला आरोपितों के सामने गिड़गिड़ाती रही लेकिन दरिंदों को उसपर तरस नहीं आयी। वायरल वीडियो में पता चल रहा है कि आरोपियों द्वारा महिला को शराब पिलाने की भी कोशिश की गई। वीडियो में भी यह सुनाई भी दे रही है।
22 से 24 वर्ष के हैं सभी आरोपी 
पुलिस द्वारा वायरल वीडियो व मामले की छानबीन में पता चला है कि सभी आरोपी  22 से 24 साल के हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि दरिंदगी करने वाले सभी शराब के नशे में थे। विरोध करने पर वे जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। धमकी के डर से वह बदहवाश हाल में किसी तरह अपने घर चली गई। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। आरोपितों की खोज में फहीमपुर गांव में रेड की गयी है।