बिहार: भागलपुर में मर्डर के आरोपी  को गोलियो से भूना, मौत

भागलपुर जिले के बबरगंज पुलिस स्टेशन एरिया के सकरुल्लाह चक निवासी पंकज चौधरी (25) की बुधवार की सुबह तीन बदमाशों ने गोली मारकर मर्डर कर दी।

बिहार: भागलपुर में मर्डर के आरोपी  को गोलियो से भूना, मौत
  • अपने भाई के साथ मजदूरी करने जा रहा था मृतक पंकज चौधरी 

भागलपुर। जिले के बबरगंज पुलिस स्टेशन एरिया के सकरुल्लाह चक निवासी पंकज चौधरी (25) की बुधवार की सुबह तीन बदमाशों ने गोली मारकर मर्डर कर दी। पंकज के छोटे भाई मनीष चौधरी पर भी बदमाशों द्वारा फायरिंग की गयी है।  
मृतक पंकज चौधरी वर्ष 2019 की  15 जुलाई  की सुबह सकरुल्लाह चक निवासी दिनेश चौधरी की गोली मारकर मर्डर किये जाने के मामले में अभियुक्त था। अभी वह बेल पर बाहर था।  मनीष कहना है कि वह अपने भाई पंकज चौधरी के साथ मजदूरी करने के लिए घर से निकला। सुबह लगभग सात बजे मोहद्दीनगर स्थित चिकन-मटन बाजार के समीप मोहद्दीनगर गली में पहुंचा ही था कि सामने से सकरुल्लाह चक निवासी मिट्ठू चौधरी, राहुल चौधरी और शुभम सोनार आते दिखा। जबतक कोई कुछ समझ पाता तब तक बिट्टू चौधरी ने पंकज के पेट में गोली मार दी। भाई को गोली मारा जाता देख मनीष वहां से भागा तो सुभम ने उस पर भी फायरिंग किया। लेकिन वह बच निकला। इसी दौरान बदमाशों ने पंकज के कनपटी और पेट में एक-एक गोली और उतार दिए। मनीष घर गया और पिता सखिचन्द चौधरी और मां को घटना की जानकारी दी। 

परिजन मौके पर पहुंचे और पंकज को लेकर मायागंज हॉस्पीटल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी पूरन झा, बरारी और बबरगंज थानेदार मौके पर पहुंच परिजनों से पूछताछ की। बॉडी को पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। एसपी सिटी पूरन झा ने बताया कि  मौका-ए-वारदात से चार खोखे बरामद हुए हैं। मामले में एफआइआर दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए रेड की जा रही है।