बिहार: बिना सिक्युरिटी के अचानक सीएम हाउस से निकल पड़े नीतीश कुमार, सेकरेटेरियट में जनता दरबार के लिए बन रहे शेड का मुआयना कर लौटे

सीएम नीतीश कुमार शनिवार को अचानक बिना किसी सिक्युरिटी के एक अणे मार्ग स्थित आवास से निकले। वे इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए वापस लौट गये। 

बिहार: बिना सिक्युरिटी के अचानक सीएम हाउस से निकल पड़े नीतीश कुमार, सेकरेटेरियट में जनता दरबार के लिए बन रहे शेड का मुआयना कर लौटे

पटना। सीएम नीतीश कुमार शनिवार को अचानक बिना किसी सिक्युरिटी के एक अणे मार्ग स्थित आवास से निकले। वे इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए वापस लौट गये। 
नीतीश ने CM Secretariat में बन रहे जनता दरबार स्थल का मुआयना किया। इस दौरान न तो उनके साथ सिक्युरिटी थी और न अफसरों का काफिला। उन्होंने सेकरेटेरियट कैंपस स्थित शेड का उन्होंने बारीकी से मुआयना किया। करीब पंद्रह मिनट तक वे यहां रुके। सीएम की गाड़ी सामान्य गाड़ी की तरह ही उनके आवासीय परिसर से निकली। इसके बाद वे शहर का भ्रमण कर लौटे। 
उल्लेखनीय है कि सीएमपिछले दिनों अपनी आंखों की सर्जरी करवाकर दिल्ली से पटना लौटे हैं। यहां आने के बाद आज वे सेकरेटेरियट पहुंचे। कुछ देर वहां का जायजा  लेने के बाद अपने आवास लौट गये। सीएम हाउस के पास ही 4 केजी में जनता दरबार के लिए व्यवस्था की जा रही है। 
सीएम सेकरेटेरियट में लगेगा जनता दरबार 
सीएम का जनता दरबार लंबे समय से बंद है। कोरोना संक्रण के कारण भी इसमें बाधा आई। सीएम ने कहा है कि सीएम सेकरेटेरियट कैंपस में ही जनता दरबार लगाया जाएगा। सीएम सचिवालय की ओर से इसकी तैयारी शुरू की जा रही है। अभी जनता दरबार के शेड को पूरी तरह बंद रखा गया है। जनता दरबार शुरू होने पर राज्य के कोने-कोने से फरियादियों का पहुंचना शुरू हो जायेगा।