बिहार अनलॉक 5.0:  सात अगस्त से खुलेंगे 9वीं और 10वीं के स्कूल, सिनेमा हॉल और मॉल भी खोलने का फैसला

बिहार में सात अगस्त से अनलॉक 6.0 में 9वीं और 10वीं के स्कूल,कोचिंग, सिनेमा हॉल और मॉल खुल जायेगें।यह फैसला गुरुवार को बिहार आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में फैसला लिया गया।16 अगस्त से कक्षा एक से आठ तक के स्कूल खोलने का निर्णय ले लिया गया है।

बिहार अनलॉक 5.0:  सात अगस्त से खुलेंगे 9वीं और 10वीं के स्कूल, सिनेमा हॉल और मॉल भी खोलने का फैसला
  • धार्मिक स्थलों को खोलने की छूट नहीं 

पटना। बिहार में सात अगस्त से अनलॉक 6.0 में 9वीं और 10वीं के स्कूल,कोचिंग, सिनेमा हॉल और मॉल खुल जायेगें।यह फैसला गुरुवार को बिहार आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में फैसला लिया गया।16 अगस्त से कक्षा एक से आठ तक के स्कूल खोलने का निर्णय ले लिया गया है।16 अगस्त से पूरी तरह स्कूल खुल जायेंगे। प्रतिदिन केवल 50 फीसदी बच्चों की उपस्थिति की शर्त पर ही यह स्कूल खोले जा रहे हैं।
बिहार में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के बाद अनलॉक 5.0 का गाइडलाइन जारी किया गया है। बिहार में सात अगस्त से 25 अगस्त तक अनलॉक-5 रहेगा। अब कुछ प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल को खोलने की इजाजत दी गई है। 9वीं क्लास और इससे ऊपर के स्कूल सात अगस्त से जबकि पहली से आठवीं के स्कूलों को 16 अगस्त से खोलने की अनुमति दी गई है। स्कूलों में स्टूडेंट अभी 50% क्षमता के साथ ही आयेंगे। 10वीं क्लास के ऊपर के कोचिंग संस्थान, जो कम्पीटिशन की तैयारी कराते हैं, वह भी सात अगस्त से खुल सकेंगे। अनलॉक को लेकर डिटेल्ड गाइडलाइन गृह विभाग द्वारा थोड़ी देर में जारी की जायेगी।
इससे पहले CM नीतीश कुमार ने क्राइसिस मैनेजमैंट ग्रुप की बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी ट्वीट पर दी है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सात अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। नौवीं से दसवीं क्लास सात अगस्त से एवं पहली से आठवीं क्लास के स्कूल 16 अगस्त से खुलेंगे।
उन्होंने कहा कि कोचिंग इंस्टीच्युट स्टूडेंट्स की 50 परसेंट उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे। सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी। प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल एवं शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे। स्कूल में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी। लोगों को अभी-भी कोविड संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए।
अनलॉक-5 की गाइडलाइन
सिनेमा हॉल शाम सात बजे तक 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे।
सभी शॉपिंग मॉल शाम सात बजे तक एक दिन के अंतराल पर खुलेंगे।
सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में अब पूरी क्षमता के साथ यात्री बैठ सकेंगे।
स्टाफ का वैक्सीनेशन बताना जरूरी
आपदा प्रबंधन  की मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि अब सभी दुकानों के स्टाफ के वैक्सीनेशन की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन को देनी होगी। एजुकेशनल इंस्टीच्युशन के भी सभी स्टाफ के वैक्सीनेशन की जानकारी लोकल पुलिस स्टेशन को देनी है। स्कूलों में बच्चों को कोविड प्रोटोकॉल की जानकारी दी जायेगी, जिससे बच्चे और उनके पेरेंट्स सुरक्षित रहकर कोरोना से अपना बचाव कर सकें।

धार्मिक स्थल बंद रहेंगे 
मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा आदि धार्मिक स्थल अभी बंद ही रहेंगे। वहीं, सार्वज्ञजनिक स्थलों पर सरकारी और निजी कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। कोरोना की थर्ड वोव की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन कड़ाई से करायेगा। डीएम चाहें तो और अधिक कड़ाई अपने जिले में कर सकेंगे। किसी भी परिस्थिति में पाबंदियों पर कोई रियायत नहीं दे सकेंगे। 
CM ने दो दिनों से विभन्नि जिलों में जाकर लिया है जायजा
CM नीतीश कुमार कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन की स्थिति को देखने लिए दो दिनों से विभन्नि जिलों में जाकर सड़कों पर जायजा ले रहे हैं। CM मंगलवार को भ्रमण के दौरान पहले वैशाली में  मास्क और कोविड प्रोटोकॉल के पालन का जायजा लिया। वैशाली के बाद CM मुसरीघरारी होते हुए समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पूसा होते हुए रेवा घाट, उसके पश्चात छपरा के गरखा, दरियापुर, सोनपुर गये थे।सीएम नीतीश कुमार बुधवार को एक अणे मार्ग से पटना भ्रमण के लिए निकले। पटना के बोरिंग रोड, राजा पुल, गांधी मैदान, एक्जीविशन रोड, भट्टाचार्य रोड, कंकड़बाग, डॉक्टर्स कॉलोनी, मुन्ना चक, कंकड़बाग टेम्पू स्टैंड, करबिगहिया एवं मीठापुर सहित कई इलाकों का भ्रमण किया। विभन्नि इलाकों का जायजा लेने के बाद CM आवास लौटे। इसके बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक की।