बिहार: मुजफ्फरपुर DTO के ठिकानों पर विजीलेंस रेड,पटना के तीन फ्लैट में 50 लाख कैश,लाखों की ज्वेलरी मिली

विजीलेंस ने मुजफ्फरपुर के साथ छपरा के एचिशनल चार्ज में  चल रहे डीटीओ रजनीश लाल के पटना में कंकड़बाग और मुजफ्फरपुर के आवास पर गुरुवार रो रेड मारा है। रेड के दौरान विजीलेंस को 51 लाख रुपये से अधिक कैश, 60 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के ज्वेलरी के साथ जमीन और बैंक के साथ एलआइसी में भारी इन्वेस्टमेंट के कागजात मिले हैं। 

बिहार: मुजफ्फरपुर DTO के ठिकानों पर विजीलेंस रेड,पटना के तीन फ्लैट में 50 लाख कैश,लाखों की ज्वेलरी मिली
  • घूसखोरी से बनाई है करोड़ों की प्रोपर्टी
  • नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

पटना। विजीलेंस ने मुजफ्फरपुर के साथ छपरा के एचिशनल चार्ज में  चल रहे डीटीओ रजनीश लाल के पटना में कंकड़बाग और मुजफ्फरपुर के आवास पर गुरुवार रो रेड मारा है। रेड के दौरान विजीलेंस को 51 लाख रुपये से अधिक कैश, 60 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के ज्वेलरी के साथ जमीन और बैंक के साथ एलआइसी में भारी इन्वेस्टमेंट के कागजात मिले हैं। 
डीटीओ के मुजफ्फरपुर के दाउदपुर कोठी स्थित सरकारी आवास से टीम ने 37 हजार रुपये कैश, LIC व बैंक से जुड़े कई डॉक्युमेंट्स बरामद किये। इसके बाद टीम DTO ऑफिस में भी रेड की है। DTO रजनीश लाल घूस की कमाई कोरोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है। डीटीओ का राजधानी पटना कंकड़बाग में RMS कॉलोनी में RMS कॉलोनी के तीन फ्लैट खरीद रखा है। सुमन कश्यप अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 106, 604 तथा एक फ्लैट आशा डबल डायमंड अपार्टमेंट में एक फ्लैट है।टीम एक-एक कर तीनों फ्लैट को खंगाली है। विजीलेंस को 51 लाख रुपये से अधिक कैश, 60 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के ज्वेलरी के साथ जमीन और बैंक के साथ एलआइसी में भारी इन्वेस्टमेंट के कागजात मिले हैं।
21 जून को ही विजिलेंस ने दर्ज की थी आय से अधिक संपत्ति की FIR

पटना स्थित विजिलेंस हेडक्वार्टर को रजनीश लाल के खिलाफ लगातार कंप्लेन मिल रही थी। मुजफ्फरपुर के साथ ही छपरा DTO का प्रभार भी इन्हीं के पास था। रजनीश लाल के खिलाफ विजिलेंस ने 22 जून को ही केस नंबर 23/2021 में 1,24,52,147 रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज दर्ज किया था।
विजीलेंट टीम को कंकड़बाग फ्लैट से पांच सौ रुपये की गड्डी में बांधकर रखे गये लाखों के नोट को गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन मंगानी पड़ी। गिनने के बाद पता चला यह नकद 51 लाख रुपये है। इसके अलावा इनके फ्लैट से 60 लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी के ज्वेलरी के अलावा जमीन के दस्तावेज, बैंक व एलआइसी में निवेश के कागजात और बैंक लाकर के दस्तावेज भी मिले हैं।