बिहार: शिवहर डीएम सज्जन राजशेखर पर पत्नी ने किया FIR, दहेज प्रताड़ना का आरोप 

शिवहर के डीएम सज्जन राजशेखर पर उनकी जीएसएस सितारा ने दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मुजफ्फरपुर टाउन पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है। पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनके डीएम दहेज के लिए उनको प्रताड़ित व मारपीट करते हैं। 

बिहार: शिवहर डीएम सज्जन राजशेखर पर पत्नी ने किया FIR, दहेज प्रताड़ना का आरोप 
शिवहर डीएम सज्जन राजशेखर(फाइल फोटो)।
  • पद का दुरुपयोग कर मामले को दबाने का लगा आरोप

मुजफ्फरपुर। शिवहर के डीएम सज्जन राजशेखर पर उनकी जीएसएस सितारा ने दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मुजफ्फरपुर टाउन पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है। पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनके डीएम दहेज के लिए उनको प्रताड़ित व मारपीट करते हैं। 
सितारा ने 18 जून को दर्ज एफआइआर में आरोप लगाया है कि तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर उनके पति उन्हें पागल करने में लगे हैं। एक मार्च को उनके साथ बर्बरता ढंग से मारपीट की गई। उनकी तीन साल की बेटी को उनसे अलग कर दिया गया।डीएम ने उनके छोटे बच्चे को अपने कब्जे में रखा है, जो कि नियम के विरुद्ध है। पति की प्रताड़ना व गुस्सैल रवैये के कारण वे उनके पास जाने से डरती हैं। पति के बर्बरतापूर्ण व्यवहार को लेकर उन्होंने तीन माह पहले स्टेट के सीनीयर पुलिस अफसरों को कंपलेन किया था। पद का दुरुपयोग कर उनके पति ने मामले को दबा दिया। पत्नी का कहना है कि वर्तमान में अपनी मां के साथ मुजफ्फरपुर के मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित क्वार्टर में रह रही है। 

डीएम ने सास को धक्का देकर गिरा दिया

पत्नी का आरोप है कि 15 जून को उनके एक साल के बेटे का जन्म दिन था। मौके पर उनके पति शिवहर डीएम आए। उन्हें रुकने को कहा गया, मगर वे रुके नहीं। साथ ही तीन साल की बेटी को जबरन लेकर चले गये। जबकि बच्ची चिल्लाती रही। उनकी मां ने बच्ची को रोकने की कोशिश की तो पति ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया गया। इसमें वे घायल हो गईं। इसकी फोटो भी पुलिस को दी गई है। पीड़िता ने कहा कि उनके पति पद का दुरुपयोग कर उन्हें फंसाने की धमकी देते हैं।

चैटिंग व फोटो है एवीडेंस

डीएम की वाइफ का कहना है कि उनहोंने व्हाटसअप पर चैटिंग व फोटोको साक्ष्य के तौर पर रखा है। पति के प्रताड़ना के कारण वे कोर्ट में मेंटेनेंस के लिए केस फाइल कर चुकी हैं। बच्चों के अभिरक्षा के लिए अगले सप्ताह में हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगी। डीएसपी रामनरेश पासवान व टाउन थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया शिवहर डीएम के खिलाफ एफआिआर दर्ज किया गया है। पीड़िता के बयान के साथ सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

डीएम पर आरोप की जांच शुरू, वाइफ का दोबारा होगा बयान

शिवहर के डीएम सज्जन राजशेखर पर पत्नी से मारपीट व दहेज प्रताड़ना के आरोप में दर्ज मामले की जांच रविवार से शुरू कर दी गई है। केस के आईओ सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार पीड़िता का पुन: बयान दर्ज करने सिकंदरपुर स्थित मजिस्ट्रेट कॉलोनी गये थे, लेकिन क्वार्टर में ताला बंद था। डीएम की पत्नी के फोन पर संपर्क करने से जानकारी मिली कि वह बाहर हैं और आने पर सूचित करेंगी।एफआईआर के बाद भी डीएम की वाइफ जीएसएस सितारा को बच्चों की कस्टडी मिलने में विलंब हो सकता है। अब कोर्ट तय करेगा कि बच्चे किसके पास रहेंगे। वर्तमान में दोनों बच्चे डीएम की कस्टडी में शिवहर में हैं। सितारा ने पुलिस को दिये गये आवेदन में आरोप लगाया है कि शिवहर डीएम ने उनके 31 माह की बेटी को जबरन कब्जे में रखा है, जबकि वर्तमान में मानसिक विकास के लिए मां की आवश्यकता है। 
गोपालगंज से ही वाइफ-हसबैंड में विवाद
डीएम सज्जन राजशेखर व जीएसएस सितारा की शादी वर्ष 2017 की चार सितंबर को चेन्नई में हुई थी। दोनों गोपालगंज में पोस्टिंग के दौरान विवाद के बाद मनमुटाव शुरू हो गया। इसे लेकर डीएम ने गोपालगंज पुलिस को आवेदन दिया था, लेकिन फिर वापस ले लिया। इसके बाद डीएम का ट्रांसफर शिवहर हुआ। 2020 में दहेज को लेकर पत्नी से लेकर तनाव व मनमुटाव चलता रहा।

डीएम की वाइफ रह रही हैं मुजफ्फरपुर में
सितारा ने आरोप लगाया है कि बच्चों को मांगने पर डीएम कई तरह की धमकी देने के साथ प्रताड़ना करते हैं। कई माह से वह अपनी मां के साथ मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित अफसर क्वार्टर में रह रही हैं। मनमुटाव व विवाद बढ़ने के बाद वह कुछ दिन जिला अथिति गृह में रहीं। इसके बाद एक वरीय अधिकारी के निर्देश पर सिकंदरपुर स्थित अफसर क्वार्टर में रह रही हैं।
डीएम ने पत्नी के आरोपों को निराधार बताया

शिवहर डीएम सज्जन राजशेखर ने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज करायी गई एफआइआर झूठी है। वो पैसा चाहती है। लेकिन, साथ रहना नहीं चाहती है। पहले से कोर्ट में डाइवोर्स का मामला दर्ज है। वह 15 जून को अपने बेटे के पहले जन्मदिन पर मुजफ्फरपुर गये थे। जहां उनके साथ मारपीट की गई। वहीं उन लोगों द्वारा दहेज का झूठा केस दर्ज करा दिया गया। मकसद पैस लेना, परेशान और बदनाम करना है। डीएम ने कहा कि, वह शिवहर में काम करने आये है। काम कर रहे है। कानून पर पूरा विश्वास है। डीएम ने कहा है कि सारे विवाद के पीछे मेरी सास का हाथ है। सब मिलकर पहले से भी विवाद कर रहे हैं। गोपालगंज में पदस्थापित था, उस समय भी मेरे साथ गलत व्यवहार किया गया था। वहां मैंने केस दर्ज कराया था, लेकिन बाद में वापस कर लिया। मेरे बच्चों के साथ मारपीट की जा रही थी। इसलिए बच्चों को अपने पास रखा है। ऐसी घटना घटी है, जिससे मैं काफी आहत हूं। मैंने हमेशा शांति कायम करने का प्रयास किया।