बिहार:असामाजिक तत्वों ने पटना के सैदपुर हॉस्टल में घुसकर की फायरिंग, पीजी स्टूडेंट के पैर में लगी गोली

राजधानी पटना के बहादुरपुर पुलिस स्टेशन एरिया के सैदपुर हॉस्टल में घुसकर असामाजिक तत्वों ने रविवार की रात ताबड़तोड़ फायरिंग की। भय से हॉस्टल के स्टूडेंट्स इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान पीजी स्टूडेंट सुभाष के बायें पैर में एक गोली लग गई।

बिहार:असामाजिक तत्वों ने पटना के सैदपुर हॉस्टल में घुसकर की फायरिंग, पीजी स्टूडेंट के पैर में लगी गोली

पटना। राजधानी पटना के बहादुरपुर पुलिस स्टेशन एरिया के सैदपुर हॉस्टल में घुसकर असामाजिक तत्वों ने रविवार की रात ताबड़तोड़ फायरिंग की। भय से हॉस्टल के स्टूडेंट्स इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान पीजी स्टूडेंट सुभाष के बायें पैर में एक गोली लग गई। जख्मी स्टूडेंट को इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है।

पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो चुके थे उपद्रवी

घटनाकी सूचना मिलते ही पुलिस हॉस्टल पहुंची। हलांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही उपद्रवी फरार हो चुके थे। पुलिस देर रात तक उपद्रवियों की खोज में रेड की। एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार ने बताया कि रात में किराना दुकानदार और स्टूडेंट्स के बीच किसी बात पर मामूली झड़प हुई थी। इसके बाद किराना दुकानदार के समर्थन में लगभग एक दर्जन लोग सैदपुर हॉस्टल के मेन गेट पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिं गकरने लगे। फायरिंग की आवाज सुनकर बहादुरपुर  पुलिस पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही असामाजिक तत्व भाग निकले।

किराना दुकानदार से हुई थी बकझक

हॉस्टल के स्टूडेंट्स का कहना है कि कि देर शाम लगभग आठ बजे किराना दुकान के समीप लगभग आधा दर्जन स्टूडेंट आपस में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान किसी बात पर किराना दुकानदार से बकझक हो गई। दुकानदार ने स्टूडेंट्स को अपमानजनक बातें कहीं। दोनों ओर से एक-दूसरे को देख लने की धमकी दी गई। इसके बाद स्टूडेंट्स की ओर चले गये। थोड़ी ही देर बाद लगभग एक दर्जन लोग हॉस्टल में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। सुभाष नामक स्टूडेट के पैर में गोली लग गयी है।