बिहार: राजधानी पटना में एलिवेटेड कॉरिडॉर चालू, CM नीतीश ने किया उद्घाटन

सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के पहले और सबसे बड़े एलिवेटेड पथ का उद्घाटन किया। पटना के दीघा से AIIMS के बीच बने इस एव  रेणु देवी ,पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय एवं एमपी रामकृपाल यादव भी उपस्थित थे।

बिहार: राजधानी पटना में एलिवेटेड कॉरिडॉर चालू, CM नीतीश ने किया उद्घाटन
  • नॉर्थ व साउथ बिहार की दूरी घटी

पटना। सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के पहले और सबसे बड़े एलिवेटेड पथ का उद्घाटन किया। पटना के दीघा से AIIMS के बीच बने इस एव  रेणु देवी ,पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय एवं एमपी रामकृपाल यादव भी उपस्थित थे। उद्घाटन के साथ ही इस पथ पर वाहनों का आना-जाना शुरू हो गया। एनडीए के नयी गवर्नमें का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम भी था।

नई सरकार का पहला उपहार

उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में सीएंम नीतीश कुमार ने कहा कि यह राज्य की जनता के लिए एनडीए की नई सरकार का पहला उपहार है। इससे यात्रा सुगम हो जायेगी। अब जेपी सेतु की तरफ जाने वाले वाहनों को नॉर्थ बिहार के मुजफ्फरपुर समेत अन्य शहरों की ओर जाने में आसानी होगी। इसी तरह नॉर्थ बिहार से राजधानी पटना, एम्स, जहानाबाद, गया और औरंगाबाद समेत अन्य शहरों में जाना आसान हो जायेगा। जाम में फंसे बिना वे कम समय में जा सकते हैं।

वर्ष 2013 की  नवंबर 2013 में नीतीश ने किया था शिलान्यास

सीएम नीतीश कुमार ने वर्ष 2013 की नवंबर  में इसका शिलान्यास किया था। इसका निर्माण अक्टूबर 2016 तक पूरा कर लेना था। हालांकि, कुछ समस्याओं के कारण इसके निर्माण में सात साल लग गये।
बिहार का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड
1289.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 12.27 किलोमीटर लम्बा यह पथ बिहार का सबसे लंबा एलिवेटेड पथ है। नॉर्थ व साउथ बिहार के बीच आवागमन को सहज बनाने के लिहाज से बनाये गये स्टेट के पहले एलिवेटेड पथ के निर्माण पर लगभग 13 सौ करोड़ रुपये की लागत आई है। पटना-दिल्ली रेललाइन के ऊपर 106 मीटर लंबा रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) इंजीनियरिंग का अनूठा नमूना है। नेहरू पथ पर पूर्व से निर्मित आरओबी के कारण एलिवेटेड पथ की ऊंचाई लगभग 25 मीटर है। यह पथ व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी लाभप्रद होगा। इसके अलावा राजधानी की रोड पर प्रेशर भी कम होगा। लोगों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी।12.27 किमी लंबे इस पुल को पार करने में मात्र आठ मिनट का समय लगेगा। पटना एम्स से दीघा तक जाने वाली 12 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड के बन जाने से अब आरा से छपरा जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत हो मिलेगी। एलिवेटेड सड़क के बेहतर निर्माण के लिए सीएम ने पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल समेत 5  इंजीनियरों को पुरस्कृत किया।