बिहार: मधुबनी मर्डर केस के मुख्य आरोपी प्रवीण झा समेत 6 अरेस्ट, तेजस्वी यादव ने ने नीतीश कुमार को बताया लाचार सीएम

बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी पुलिस स्टेशन एरिया के  मोहम्मदपुर गांव में होली के दिन 6 लोगों की मर्डर का मुख्य आरोपी प्रवीण झा समेत पांच आरोपियों को अरेस्ट कल लिया गया है। होली के दिन 29 मार्च को महमुदपुर गांव में एक्स आर्मी मैन सुरेंद्र सिंह के चार बेटों सहित कुल पांच लोगों की मर्डर कर दी गयी थी।पुलिस ने मुख्य आरोपित प्रवीण झा के साथ चंदन झा, मुकेश साफी, भोला सिंह को भी अरेस्ट किया है।  

बिहार: मधुबनी मर्डर केस के मुख्य आरोपी प्रवीण झा समेत 6 अरेस्ट, तेजस्वी यादव ने ने नीतीश कुमार को बताया लाचार सीएम
फाइल फोटो।

बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी पुलिस स्टेशन एरिया के  मोहम्मदपुर गांव में होली के दिन पांच लोगों की मर्डर का मुख्य आरोपी प्रवीण झा समेत छह आरोपियों को अरेस्ट कल लिया गया है। होली के दिन 29 मार्च को महमुदपुर गांव में एक्स आर्मी मैन सुरेंद्र सिंह के चार बेटों सहित कुल पांच लोगों की मर्डर कर दी गयी थी।पुलिस ने मुख्य आरोपित प्रवीण झा के साथ चंदन झा, मुकेश साफी, भोला सिंह को भी अरेस्ट किया है।

सभी छह क्रिमिनलों को  मुख्य आरोपित प्रवीण झा, चंदन झा, भोला सिंह, प्रह्लाद महतो, मुकेश साफी, कमलेश सिंह को विस्फी के रघौली से प्रह्लाद महतो नामक एक व्यक्ति के घर से अरेस्ट किया गया है। एसपी डा. सत्यप्रकाश ने बुधवार की शाम प्रेस कांफ्रेस में कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर रघौली के प्रह्लाद महतो के अर्द्धनिर्मित घर में अहले  दो से तीन बजे की अहले सुबह रेड में  सभी छह क्रिमिनल एक साथ अरेस्ट हो गये। क्रिमिनलों को अपने घर में पनाह देने के आरोप में  प्रह्लाद महतो को भी अरेस्ट किया गया है।हालांकि रेड व अरेस्टिंग में पुलिस के हाथ घटना में प्रयुक्त हुए एक भी आर्म्स बरामद नहीं कर पायी है।

एक भी क्रिमिनल नहीं गया है नेपाल
एसपी ने कहा कि पकड़े गये क्रिमिनलों के खिलाफ जल्द से जल्द चार्जशीट दायर कर स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा।एसपी ने बताया है कि घटना के बाद से ही संभवत: छह लोग रघौली में थे। एसपी ने बताया है कि उनके निर्देश पर गठित टीम में बेनीपट्टी के डीएसपी सहित अन्य अफसरों को शामिल किया गया था। इस टीम का नेतृत्व वे खुद ही कर रहे थे।एसपी ने बताया है कि लगातार पुलिस अपना काम कर रही थी। कई प्रकार के आरोप लगाये गये। हम लोगों ने कभी भी अपने काम से अन्यत्र नहीं दिमाग लगाया. जिसका नतीजा सामने है।उन्होंने  कहा कि यह आरोप सरासर गलत है कि क्रिमिनल नेपाल भाग गये या उन्हें नेपाल छोड़ा गया। एसपी ने दावा किया है कि एक भी क्रिमिनल नेपाल नहीं भागा है।एसपी ने दावा किया है कि दो से तीन दिन में मर्डर केस में शामिल अन्य क्रिमिनलों को भी अरेस्ट कर लिया जायेगा। इस घटना में चली गोली किस आर्म्स का है इसके लिये एसएफएल से भी जांच किया जा रहा है। एक भी क्रिमिनल नहीं बच सकेंगे।

अब तक कुल 16 की हो अरेस्टिंग

मुख्य आरोपी  प्रवीण झा सहित छह क्रिमिनलों के साथ ही मामले में अब तक कुल 16 अरेस्टिंग हो चुकी है। इनमें प्रवीण झा, घनश्याम झा, सुनैना देवी, राजेश कुमार झा, ऋिषिकेश कुमार झा, अभिषेक कुमार झा, निखिल कुमार झा, शोभा कांत मेहता, देवेंद्र नाथ ठाकुर उर्फ राजीव ठाकुर, प्रशांत झा, कमलेश सिंह, भोला सिंह, चंदन झा, मुकेश साफी, सोनू चौधरी एवं प्रह्लाद महतो शामिल हैं। एसपी ने बताया है कि सभी आरोपी गांव के ही हैं। सिर्फ प्रह्लाद महतो ही कमतौल का रहने वाला है।

उल्लेखनीय है मधुबनी जिला के मोहमदपुर गांव में हुए नरसंहार मामले पर  राजनीति उबाल पर है। होली के दिन एक ही परिवार के पांच मेंबर की मर्डर मामले पर सभी राजनीतिक दल अपनी जातिगत राजनीति चमकाने और वोट बैंक को साधने में जुटेहुए हैं। आरजेडी, बीजेपी, जेडीयू व कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों के नेता पीडि़तों से मिलने पहुंच रहे हैं। मुख्य विपक्षी दल आरजेडी के निशाने पर सीएम नतीश कुमार हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम व बीजेपी तथा जिले के एसपी डीएसपी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में  राजनीति के साथ जातीय राजनीति भी होने लगी है।
नीतीश को बेबस और लाचार सीएम: तेजस्वी

मधुबनी नरसंहार के पीड़ितों से मंगलवार को मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है।अपने पटना आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने नीतिश कुमार को अब तक का सबसे बेबस और लाचार सीएम बताया है। प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार की कानून व्यवस्था को सुधारने में कोई दिलचस्पी नहीं। केवल जोड़तोड़ कर के अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं। हमने तो पीड़ित परिवार के आंसू पोछे। सवाल किया कि नीतीश कुमार अबतक पीड़ितों से मिलने क्यों नहीं जा रहे है?  बिहार में सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम  मगर वे भी पीड़ित परिवार से नहीं मिलने गये।तेजस्वी ने मिनिस्टर  नीरज कुमार बबलू ने भी मधुबनी जाकर माना कि,मधुबनी में नरसंहार हुआ है।

सीएम भारी डिप्रेशन में
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह से फेल हो गये हैं। और अब वो भारी डिप्रेशन में हैं।नीतीश कुमार एक ही जाति और जिला तक सिमट कर रह गये हैं। बिहार में ज्यादातर अफसर उनके ही जिले और जाति से हैं। तो ऐसे में भला कार्रवाई करेगा कौन?तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार पुलिस जेडीयू पुलिस बनकर रह गई है। पीड़ित परिवार की बात सुनने की बजाय सीएम ने इस मामले से हाथ खींच लिया। तेजस्वी ने कहा कि पीड़ित परिवार वहां के लोकल विनोद नारायण झा पर भी कई आरोप लगा रहा है।लेकिन अबतक इस तरफ जांच तक शुरू नहीं की गई है। नीतीश जी हमेशा की तरह मामले को ठंडा करने में लगे हुए हैं।

आरोपों की झड़ी

तेजस्वी ने कहा कि एक्स मिनिस्टर व बीजेपी एमएलए विनोद नारायण झा मधुबनी कांड के दोषी के साथ मुलाकात करते हैं। घटना के एक दिन पहले उनकी दोषियों से मुलाकात भी हुई थी। उनपर षड्यंत्र का केस चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कुशासन और राक्षस राज में किसी को कोई न्याय नहीं मिल रहा। विपक्ष अगर पीड़ित की आवाज उठाता है तो उसे पब्लिसिटी कहा जाता है। लोकल एडमिनिस्ट्रेशन का आरोपियों को सपोर्ट मिला है। उन्होंने कहा कि अभी तक फॉरेंसिक टीम घटनास्थल क्यों नहीं पहुंची। आखिर किसको बचाने के लिए ये सब हो रहा है। सरकार किनको बचाने में लगी। सरकार को मामले में सफाई देनी चाहिए।
बोले नीतीश- पुलिस कर रही है अपना काम
सीएम नीतीश कुमार पहले कह चुके हैं कि पुलिस अपना काम कर रही है। इस मामले में डीजीपी से मेरी कई बार बात हो चुकी है। कुछ लोग मेरे नाम पर राजनीति चमका रहे तो चमकाए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।