बोकारो: बिजनसमैन व कंट्रेक्टर से रंगदारी मांगने वाले पांच क्रिमिनल अरेस्ट, रांची के क्रिमिनल बिट्टू सिंह के इशारे पर देते थे धमकी

बालीडीह पुलिस ने बोकारो के बड़े बिजनमैन व कंट्रेक्टरों को धमकाकर रंगदारी मांगने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने चास के वंशीडीह में रेड कर पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। इनमें बालीडीह कुर्मीडीह के समीप रहने वाले सुरेंद्र यादव, संयोग सिंह, अमीरा पंडित, राहुल कुमार उर्फ पीतल, अनूप मिश्रा उर्फ चिंटू बाबा शामिल हैं।

बोकारो: बिजनसमैन व कंट्रेक्टर से रंगदारी मांगने वाले पांच क्रिमिनल अरेस्ट, रांची के क्रिमिनल बिट्टू सिंह के इशारे पर देते थे धमकी
  • जरीडीह के तुपकाडीह निवासी बसंत महतो के किडनैंपिक मामले में पकड़ाये

बोकारो। बालीडीह पुलिस ने बोकारो के बड़े बिजनमैन व कंट्रेक्टरों को धमकाकर रंगदारी मांगने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने चास के वंशीडीह में रेड कर पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है।इनमें बालीडीह कुर्मीडीह के समीप रहने वाले सुरेंद्र यादव, संयोग सिंह, अमीरा पंडित, राहुल कुमार उर्फ पीतल, अनूप मिश्रा उर्फ चिंटू बाबा शामिल हैं।
पुलिस ने उक्त पांचों क्रिमिनलों को 14 जून की रात जरीडीह के तुपकाडीह निवासी बसंत महतो के किडनैपिंग मामले में अरेस्ट किया है। क्रिमिनलों ने बसंत महतो के किडनैप कर उसके भाई के मोबाइल पर फोन कर एक लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुर्मीडीह के निकट बादामबासा जंगल में रेड करर बसंत महतो को सकुशल बरामद कर लिया था। मौके से कुर्मीडीह निवासी वीरेंद्र यादव पकड़ा गया था। अन्य क्रिमिनल पुलिस को चकमा देकर भाग निकले थे।
पुलिस पूछताछ के दौरान क्रिमिनलों ने बताया है कि वे रांची के कुख्यात बिट्टू सिंह के गैंग के मेंबर हैं। जेल से बाहर आने के बाद बिट्टू सिंह के इशारे पर बोकारो के कई बिजनसमैन व कंट्रक्टरों को फोन पर धमकी देकर रंगदारी की मांग कर रहे थे। बालीडीह स्थित लोको शेड में 19 अप्रैल को कंट्रेक्टर के स्टाफ को रंगदारी नहीं देने कारण चाकू मारकर जख्मी कर दिया था। गैंग ने कुछ दिन पहले बोकारो के एक क्रिमिनल का मर्डर करने के लिए पांच लाख की सुपारी ली थी।

पुलिस गिरफ्त में आये पांचों क्रिमिनल के खिलाफ चास, बालीडीह व बीएस सिटी पुलिस स्टेशन में रंगदारी, आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला व किडनैपिंग के 10 केस दर्ज हैं। क्रिमिनलों को पड़ने वाली पुलिस टीम में  इंस्पेक्टर सहबालीडीह थाना प्रभारी बिनोद कुमार, एसआइ अंकित पांडेय,अजय कुमार,सर्वोत्तम कुमार,अजय कुमार यादव समेत अन्य शामिल थे।