बोकारो: छेड़खानी का विरोध करने पर युवक की मर्डर, दो अरेस्ट

सेक्टर-4 बी डीआइजी आवास के पास स्थित झोंपड़पट्टी गुमला कॉलोनी में मंगलवार की शाम छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में गंभीर रुप से जख्मी बीजीएच में इलाजरत  सेक्टर नौ खटाल निवासी विशाल कुमार की बुधवार को मौत हो गयी।

बोकारो: छेड़खानी का विरोध करने पर युवक की मर्डर, दो अरेस्ट

बोकारो। सेक्टर-4 बी डीआइजी आवास के पास स्थित झोंपड़पट्टी गुमला कॉलोनी में मंगलवार की शाम छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में गंभीर रुप से जख्मी बीजीएच में इलाजरत  सेक्टर नौ खटाल निवासी विशाल कुमार की बुधवार को मौत हो गयी। सेक्टर 4 पुलिस ने मामले में बजरंग कुमार व माइकल को अरेस्ट कर लिया है। विशाल की मौत के बाद से कॉलोनी में टेंशन का माहौल है। 

क्या था मामला
गुमला कॉलोनी की एक लड़की के साथ उसी मुहल्ले में रहने वाले युवक सोनू ने छेड़छाड़ की थी। इससे आक्रोशित होकर लड़की के भाई व उसके दोस्त मंगलवार शाम को आरोपी के घर पहुंचे। दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गयी। मारपीट में लड़की पक्ष के विशाल कुमार के सिर पर गंभीर चोट लगी। गुमला कॉलोनी निवासी एक महिला ने अपनी पुत्री के साथ छेड़खानी करने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करायी। मामले में सोनू कुमार, बजरंग, माइकल व अभय को आरोपी बनाया गया।

दूसरे पक्ष के सोनू कुमार ने टिंकी कुमार, छोटका कुमार, रोहित कुमार, विशाल कुमार, सोनू सहिस, करन कुमार, जीत कुमार, दीपक कुमार यादव, निखिल कुमार व आशीष कुमार पर घर में घुसकर माता-पिता के साथ मारपीट करने व मां से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। पुलिस दोनों पक्षों की कंपलेन पर एफआइआर दर्ज कर विशाल कुमार को इलाज के लिए बीजीएच में एडमिट कराया। घायल विशाल की मौत इलाज के दौरान आज मौत हो गयी।