बोकारो: चास व सेक्टर-6 समेत 11 पुलिस स्टेशन में नये ऑफिस इंचार्ज की पोस्टिंग, चंद्रपुरा पर फिर विशेष कृपा

बोकारो जिले के चास व सेक्टर-6 समेत 11 पुलिस स्टेशन में नये ऑफिसर इंचार्ज की पोस्टिंग की गयी है। चंद्रपुरा में अभी भी किसी की पोस्टिंग नहीं की गयी है। इंस्पेक्टर राम प्रवेश कुमार चास, मुन्नु टुड्डू को सेक्टर-6, सुधीर सुनीर को सेक्टर-चार व संतोष कुमार को बीएस सिटी पुलिस स्टेशन का ऑफिसर इंचार्ज बनाया गया है।  

बोकारो: चास व सेक्टर-6 समेत 11 पुलिस स्टेशन में नये ऑफिस इंचार्ज की पोस्टिंग, चंद्रपुरा पर फिर विशेष कृपा

बोकारो। बोकारो जिले के चास व सेक्टर-6 समेत 11 पुलिस स्टेशन में नये ऑफिसर इंचार्ज की पोस्टिंग की गयी है। चंद्रपुरा में अभी भी किसी की पोस्टिंग नहीं की गयी है। इंस्पेक्टर राम प्रवेश कुमार चास, मुन्नु टुड्डू को सेक्टर-6, सुधीर सुनीर को सेक्टर-चार व संतोष कुमार को बीएस सिटी पुलिस स्टेशन का ऑफिसर इंचार्ज बनाया गया है।  

इंस्पेक्टर अजय प्रसाद को बीएससीटी से ट्रैफिक पुलिस स्टेशन, सुधीर सुरीन को सेक्टर छह से सेक्टर चार, मुन्नु टुड्डू को ट्रैफिक से सेक्टर छह  पुलिस स्टेशन का ओसी बनाया गया है। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर  राम प्रवेश कुमार को चास, संतोष कुमार को बीएस सिटी, दुलड़ चौड़े को माराफारी पुलिस स्टेशन का ओसी बनाया गया है। पुलिस लाइन से  प्रभाकर मुंडा को प्रभारी ओसी पिंड्राजोड़ा, आशीष खाखा को गोमिया., विनय कुमार को गोमिया से जरीडीह ओसी बनाया गया है। पुलिस लाइन से अमित रौशन कुल्लू को टेक्नीकल सेल, पीएसआइ अभिषेक महतो को माराफारी में जेएसआई बनाया गया है।  
चास, सेक्टर-6 व चंद्रपुरा ओसी समेत जिले के 14 इंस्पेक्टर व एसआइ को जिले से बाहर ट्रांसफर हो गया है। सभी को पिछले 14 दिसंबर को ही रिलीव कर दिया गया है। चास, सेक्टर-चार व चंद्रपुरा ओसी रिलीव होने के बाद भी थानेदारी कर रहे थे। चास व सेक्टर-6 में नये ओसी की पोस्टिंग कर दी गयी है। जबकि चंद्रपुरा में ओसी की पोस्टिंग नहीं की गयी है। जिला पुलिस महकमा में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।