बोकारो: पुलिस कस्टडी में इलाजरत में चाय दुकानदार की रिम्स में मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

पुलिस कस्टडी में बीमार हुए चाय दुकानदार ठाकुर सिंह की रिम्स इलाज के दौरान मौत हो गयी है। कसमार पुलिस स्टेशन एरिया  के दुर्गापुर पंचायत के रांगामाटी चौक पर ठाकुर चाय पकौड़े की दुकान चलाता था।

बोकारो: पुलिस कस्टडी में इलाजरत में चाय दुकानदार की रिम्स में मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
  • बेटी ने लागाया आरोप, पुलिस ने हमे अनाथ कर दिया

बोकारो। पुलिस कस्टडी में बीमार हुए चाय दुकानदार ठाकुर सिंह की रिम्स इलाज के दौरान मौत हो गयी है। कसमार पुलिस स्टेशन एरिया  के दुर्गापुर पंचायत के रांगामाटी चौक पर ठाकुर चाय पकौड़े की दुकान चलाता था। पुलिस वालों ने उसे शराब बेचने के आरोप में पकड़ा था। हालांकि पत्नी ने इस बात से साफ इन्कार किया है।

पुलिस ने कहा था दुकान में शराब पकड़ाया

ठाकुर को कसमार पुलिस ने पिछले बुधवार की शाम को उनके रांगामाटी गांव स्थित दुकान पर शराब बेचने के आरोप में पकड़ा था। ठाकुर को कसमार पुलिस स्टेशन के दो पुलिसकर्मी पकड़कर ले गये। कुछ घंटे बाद पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी कि उसकी हालत बिगड़ गई है। उसे बोकारो जनरल अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया था। ठाकुर सिंह की पत्नी फागुनी देवी का कहना है कि थानेदार राजेन्द्र चौधरी ने बताया था कि अचानक उच्च रक्तचाप के कारण ठाकुर सिंह को हर्ट अटैक हुआ था। 

परिजनों का आरोप मारपीट कर किया था हालत खराब
ठाकुर की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। गांव में किसी तरह होटल चलाकर वह अपना परिवार चलाता था। उसकी बेटी हेमंती कुमारी का कहना है कि पुलिसवालों ने हमें अनाथ कर दिया। हमारे पिता के साथ पुलिस वालों ने मारपीट किया, जिसके कारण उनकी तबीयत खराब हुई थी। हम सभी को न्याय मिलना चाहिए।ठाकुर सिंह के छोटे भाई अमृत सिंह ने कहा कि बीते बुधवार की शाम पुलिस भाई के दुकान से शराब निकलने के आरोप में थाना ले गई। दुकान में भाई एकदम स्वस्थ था, लेकिन थाना ले जाने के बाद पुलिस के प्रताड़ना से उनकी तबीयत खराब हो गई। पुलिस ने भाई के साथ मारपीट भी की, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और दो सप्ताह के बाद उसकी रिम्स में मौत हो गई।