CBSE Board Exam 2021: स्थगित हुई 12वीं की एग्जामस, 10वीं के एग्जाम कैंसिल

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव के कारण सीबीएसई बोर्ड की सेकेंड्री (10वीं) की एग्जामस को कैंसिल कर दिया है। सीनियर सेकेंड्री (12वीं) की एग्जामस को फिलहाल कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है।

CBSE Board Exam 2021: स्थगित हुई 12वीं की एग्जामस, 10वीं के एग्जाम कैंसिल

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव के कारण सीबीएसई बोर्ड की सेकेंड्री (10वीं) की एग्जामस को कैंसिल कर दिया है। सीनियर सेकेंड्री (12वीं) की एग्जामस को फिलहाल कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है।

क्लास 10वीं के रिजल्ट बोर्ड द्वारा तैयार मापदंड के आधार पर तैयार किये जायेंगे। 12वीं क्लास की एग्जाम बाद में होंगी, बोर्ड एक जून को स्थिति की समीक्षा करेगा।यह फैसला पीएम नरेंद्र मोदी की एजुकेशन मिनिस्टर डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक', शिक्षा सचिव और सीबीएसई बोर्ड के अफसरों के साथ 14 अप्रैल को हुई एक बैठक लिया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच देश भर के स्टूडेंट्स पैरेट्स और टीचर्स के साथ- साथ विभिन्न राज्यों के सीएम और जन-प्रतिनिधियों द्वारा सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड एग्जामस को स्थगित या कैंसिल किये जाने की मांग की जा रही थी।

सीबीएसई बोर्ड 12वीं की एग्जामस के लिए नई डेट शीट शीघ्र

एजुकेशन मिनिस्टर निशंक ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की एग्जामस, जो कि चार मई से 14 जून तक आयोजित होनी थीं, को फिलहाल टाल दिया गया है। इन एग्जामस के लिए नई डेटशीट बाद में जारी की जायेगी। हालांकि, इन एग्जामस के आयोजन के लिए स्थिति का मूल्यांकन एक जून को किया जायेगा। एग्जामस को तैयारी के लिए कम से कम 15 दिन का समय दिया जायेगा।
10वीं के एग्जासम को इंटर्नल एसेसमेंट से मिलेंगे मार्क्स
पीएम के साथ आज हुई बैठक में सीबीएसई बोर्ड की 10वीं एग्जामस को कैंसिल किये जाने के साथ ही स्टूडेंट्स का मूल्यांकन इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर किये जाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, इन स्टूडेंट्स को सरकार ने यह सुविधा दी है कि बाद में उपयुक्त समय पर 10वीं की बोर्ड एग्जामस आयोजित किये जाने पर उसमें सम्मिलित होने का अवसर दिया जायेगा। रिसर्च स्कॉलर अपने सुपरवाइजर के अनुमति से कोरोना निर्देशों का पालन करते हुए एकेडेमिक वर्क जारी कर रख पायेंगे।
ऐसे बिना एग्जाम के तैयार किया जायेगा CBSE का 10वीं का रिजल्ट

एजुकेशन मिनिस्टरी ने कहा है कि 10वीं कक्षा का रिजल्ट सीबीएसई द्वारा तैयार की गई एक वैकल्पिक पद्धति से जारी किया जायेगा। अगर कोई छात्र इस पद्धति से दिए गए मार्क्स से असंतुष्ट होता है तो उसे बाद में मौका दिया जायेगा। हालात ठीक होने पर एग्जाम कराई जायेगी जिसमें ऐसे छात्र अपने मार्क्स सुधार सकते हैं। 

विभिन्न राज्यों को सीएम कर चुके हैं मांग
विभिन्न राज्यों को सीएम भी सीबीएसई बोर्ड एग्जामस कैंसिल किये जाने की मांग कर चुके हैं। महाराष्ट्र में 10वीं, 11वीं और 12वीं की बोर्ड एग्जामस के स्थगित की जा चुकी है। सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा सीबीएसई बोर्ड एग्जामस को भी स्थगित किये जाने की मांग पहले ही जा चुकी है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड एग्जामस को कैंसिल किये जाने और इंटर्नल एसेसमेंट या ऑनलाइन एग्जाम के माध्यन से मूल्यांकन करते हुए रिजल्ट घोषित करने की मांग की। एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग केंद्र सरकार और सीबीएसई से की थी। हालांकि, एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित किये जाने को लेकर फैसला किया जाना अभी बाकी है। विपक्षी दलों नेताओं ने भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किये जाने की मांग की थी।

पिछले वर्ष भी नहीं हुए थे कई पेपर
पिछले वर्ष भी कोरोना और पूर्वी दिल्ली में भड़के दंगों के चलते 10वीं 12वीं के कई पेपर नहीं हो सके थे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीएसई ने कोरोना वायरस संकट को देखते हुए 10वीं और 12वीं परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया था। दिल्ली के सीबीएसई 10वीं के बहुत से छात्रों का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट वर्क और असाइनमेंट वर्क के आधार पर जारी किया गया था। 
कोरोना के कारण इन राज्यों ने टाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड एग्जामस
इससे पहले दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड एग्जाम को स्थगित कर दिया है। इससे पहले छत्तीासगढ़ बोर्ड, पंजाब बोर्ड और एमपी बोर्ड भी अपनी परीक्षाएं स्थगित कर चुके हैं।