CBSE Class 10 Result घोषित

सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.nic.in और Cbse.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।

CBSE Class 10 Result घोषित

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.nic.in और Cbse.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स ऑफिसियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर, 10 वीं के परिणाम 2021 के लिंक पर क्लिक करें – एक बार लिंक एक्टिव होने पर एक नई विंडो खुलेगी। पूछे गये विवरण और कैप्चा फोटो दर्ज करें। रिजल्ट ऑनलाइन देखने के लिए सबमिट दबाएं। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।स्टूडेंट अपनी सीबीएसई 10वीं की मार्कशीट डिजिलॉकर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। 
लगभग 18 लाख स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 10वीं एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।हालांकि कोविड- 19 संक्रमण के चलते एग्जाम आयोजित नहीं की जा सकी थीं। इसके बाद बोर्ड ने एग्जाम को कैंसिल करके वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड घोषित कर दिया था। वहीं अब इसी मानदंड के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है। 
धनबाद की अदिति और मनीष झारखंड स्टेट टॉपर,चार सबजेक्ट में 99 नंबर 

दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर के स्टूडेंट मनीष कुंडू और छात्रा अदिति झा ने 99.82 परसेंट नंबर लाकर कर इतिहास रच दिए। दोनों झारखंड स्टेट टॉपर बन धनबाद का नाम रोशन किया है। दोनों को चार विषयों में 100 और एक विषय में 99 नंबर मिला है।

सुंदरम पांडेय जिला टॉपर

धनबाद में सीबीएसई 10वीं एग्जाम में थर्ड नंबर पर सुंदरम पांडेय रहा है। सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के त्र सुंदरम पांडे को 99.6 परसेंट नंबर मिला है। धनबाद से इस वर्ष 4500 हजार स्टूडेंट्स 10 वीं एग्जाम में शामिल हुए थे।