चाईबासा:  जैतगढ़ में दिनदहाड़े आईसीआईसीआई बैंककर्मियों से 15 लाख की लूट

पश्चिम सिंहभूम जिले के जैतगढ़ में शुक्रवार को दिनदहाड़े आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने आईसीआईसीआई बैंक के स्टाफ से 15 लाख रुपये लूट लिये।

चाईबासा:  जैतगढ़ में दिनदहाड़े आईसीआईसीआई बैंककर्मियों से 15 लाख की लूट

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले के जैतगढ़ में शुक्रवार को दिनदहाड़े आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने आईसीआईसीआई बैंक के स्टाफ से 15 लाख रुपये लूट लिये। झारखंड-ओडिशा बोर्डर पर स्थित जैंतगढ़ में लूट की घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग चलायी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। 

जगन्नाथपुर-जैंतगढ़ मेन रोड पर रंगामाटी गांव में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाने वाले विश्वरूप कर का बैंक अकाउंट ओडिशा चंपुआ के आईसीआईसीआई बैंक में है। बैंक लगातार चार दिन बंद रहने से विश्वरूप कर का सेल पैसा 15 लाख रुपये घर में रखा हुआ था। सीसी अकाउंट होने की वजह से बैंक की ओर से फोन आया तो विश्वरूप पैसा घर में होने की बात कही। इसके बाद बैंककर्मियों ने कहा कि घर आकर पैसा खुद ले जायेगे। 
चंपुआ से दोपहर 3 बजे आईसीआईसीआई बैंककर्मी विश्वरूप के घर पहुंचे और पैसा लेकर बाइक सौ लौट रहे थे। बैंक स्टाफ पैसा लेकर घर से कुछ दूर ही हुए थे कि बाइक से आये दो क्रिमिनल पिस्टल दिखाकर बैंक स्टाफ को रोककर 15 लाख रुपये लूटकर जगन्नाथपुर की ओर भाग निकले।लूटपाट के दौरान क्रिमिनलों ने बैंक स्टाफ के साथ मारपीट भी की। घटना की जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल मौके पर पहुंचकर छानबीन की। जैंतगढ़ झारखंड-ओडिशा सीमा पर होने के कारण अपराधी घटना को अंजाम देकर बॉर्डर एरिया का फायदा उठाकर फरार हो जाते हैं।