चतरा: गैंगस्टर अमन साहू गैंग के छह सदस्य अरेस्ट, छह पिस्टल व 60 गोली बरामद

चतरा जिला पुलिस ने टंडा पुलिस स्टेशन एरिया से अमन साहू गैंग के छह सदस्यों को अरेस्ट किया है। क्रिमिनलों के पास से छह पिस्टल व 60 गोली बरामद किया गया है। एसपी ऋृषभ कुमार झा ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है।

चतरा: गैंगस्टर अमन साहू गैंग के छह सदस्य अरेस्ट, छह पिस्टल व 60 गोली बरामद

चतरा। जिला पुलिस ने टंडा पुलिस स्टेशन एरिया से अमन साहू गैंग के छह सदस्यों को अरेस्ट किया है। क्रिमिनलों के पास से छह पिस्टल व 60 गोली बरामद किया गया है। एसपी ऋृषभ कुमार झा ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है। मौके पर पुलिस टीम के अन्य मेंबर भी उपस्थित थे। 

उन्होंने बताया कि अमन साहू गिरोह के सदस्य शाहरूख अंसारी द्वारा कोल व्यवसायियों से लगातार रंगदारी मांगी जा रही थी। इसी क्रम में पिछले महीने टंडवा के बसरिया मोड पर आरकेटीसी कंपनी के दो कर्मियों पर गोली चलाई गई थी।जिसमें दोनों जख्मी हो गये थे। घटना के बाद से गैंग के सदस्यों की धरपकड़ को लेकर संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में सूचना मिली की क्रिमिनलों का एक गैंग फुलवसिया रेलवे साइडिंग पर घटना को अंजाम देने के फिराक में है। टंडवा के एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित टीम ने एक साथ छह सदस्यों को आर्म्स के साथ अरेस्ट कर लिया।

पुलिस ने । 7.62 बोर का दो पिस्टल, चार मैगजीन व 48 कारतूस, 7.65 बोर का चार पिस्टल, दो मैगजीन व 12 कारतूस, दो चोरी की बाइक, तीन मोबाइल, मोबाइल चार्ज करने वाला एक पावर बैंक बरामद किया है।पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में लातेहार जिले के डुरुआ गांव निवासी स्वर्गीय मुरारी यादव के पुत्र निक्की यादव उर्फ आकाश उर्फ मुखिया, नकुल सिंह का पुत्र दिलीप सिंह उर्फ शाका, गिरिडीह जिले के डुमरी पुलिस स्टेशन एरिया के अंबाडीह गांव निवासी कैलाश महतो का पुत्र सेवचंद महतो व राजधनवार पुलिस स्टेशन एरिया के राजधनवार गांव निवासी वृंदा नारायण पांडेय का पुत्र मणिकांत पांडेय तथा हजारीबाग जिले के केरेडारी पुलिस स्टेशन एरिया के बुंडू गांव निवासी धनेश्वर तूरी के पुत्र राजकुमार तूरी और बुंडू गांव निवासी मुन्ना करमाली के पुत्र आकाश करमाली का नाम शामिल है।इन क्रिमिनलों के खिलाफ टंडवा व लातेहार पुलिस स्टेशन पांच मामले दर्ज हैं।