चतरा: पांच लाख के इनामी TSPC के सब जोनल कमांडर नागेश्वर गंझू ने किया सरेंडर

चतरा में पांच लाख के इनामी तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के सब जोनल कमांडर नागेश्वर गंझू उर्फ तरुण ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया है।

चतरा: पांच लाख के इनामी TSPC के सब जोनल कमांडर नागेश्वर गंझू ने किया सरेंडर

चतरा। चतरा में पांच लाख के इनामी तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के सब जोनल कमांडर नागेश्वर गंझू उर्फ तरुण ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया है। एसपी ऋषभ कुमार झा, सीआरपीएफ 190वीं बटालियन के कमांडेंट पवन बंसल तथा एएसपी (ऑपरेशन) निगम प्रसाद की उपस्थिति में उसने सुबह 11 बजे एसपी के आवासीय कार्यालय में सरेंडर किया। 
नागेश्वर गंझू जिले के कुंदा पुलिस स्टेशन एरिया बैरियाचक गांव निवासी डोमन गंझू उर्फ नेमन गंझू का पुत्र है। उसके खिलाफ सिर्फ कुंदा पुलिस स्टेशन में छह एफआइआर दर्ज है।अन्य पुलिस स्टेशनों में भी कई केस दर्ज है।एसपी ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि नागेश्वर गंझू सरकार की सरेंडर एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर खुद को संगठन से अलग कर सरेंडर करने का निर्णय लिया। एसपी ने बताया कि सरकार द्वारा घोषित योजना का शत प्रतिशत लाभ दिलाया जायेगा। एसपी ने बताया कि नागेश्वर गंझू 2011 से संगठन में एक्टिव था। उसका कार्य क्षेत्र झारखंड चतरा एवं पलामू के अलावा बिहार गया जिले के डोभी और शेरघाटी रहा है। वह लगभग 10 वर्षों तक संगठन में एक्टिव रहकर सब जोनल कमांडर का जिम्मेवारी निभाया है। सरकार ने उसपर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।