धनबाद में कोरोना विस्फोट, 95 नये पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या 1426 पहुंची

धनबाद में सोमवार 10 अगस्त को कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में 95 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। यह जिले में एक दिन का रिकार्ड है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 1426 हो गयी है। 

धनबाद में कोरोना विस्फोट, 95 नये पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या 1426 पहुंची
  • सिटी एसपी व डीएसपी समेत दो दर्जन पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में सोमवार 10 अगस्त को कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में 95 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। यह जिले में एक दिन का रिकार्ड है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 1426 हो गयी है। 
बैंक मोड़ से सबसे अधिक 12 कोरोना संक्रमित मिले हैं। पुराना बाजार से दो, बरमसिया पांच, जोड़ाफाटक से तीन, मटकुरिया से तीन, घुरनी जोड़िया बीसीसीएल कॉलोनी से एक व भूली से एक पेसेंट मिले हैं।हीरापुर से छह, एसएसपी ऑफिस से दो, सीएस ऑफिस से एक, बेकारबांध से एक, रेलवे हॉस्पीटल से तीन, एशियन जालान हॉस्पीटल से एक,बिशुनपुर से एक,श्री सांई अपार्टमेंट से एक, धैया से एक, सरायढेला से चार, भुईफोड़ से तीन, जगजीवन नगर से एक, कुसुम बिहार से एक, कोयला नगर से एक, सूर्या हाईलैंड सिटी से दो, सहयोगी नगर से एक पॉजिटिव मिले हैं।  केंदुआडीह पुलिस स्टेशन से एक, मुनीडीह से पांच, लोयाबाद से एक, एकड़ा बस्ती बांसजोड़ा से एक, भागाबांध से एक, धोबनी से एक पेसेंट मिले हैं।

बनियाहीर नंबर दो से एक, भौंरा से एक, सुराटांड़ से एक, डिगवाडीह से एक,जोड़ापोखर से एक, बस्ताकोला से दो, सिंदरी से पांच, बलियापुर बाजार से पांच,लताटांड़ दलुडीह राजगंज से एक, बाघमारा बाजार से एक, महुदा से दो, कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले है।गोविंदपुर सहरजोरी से एक, फकीरडीह से एक, गोविंदपुर बाजार से एक, मैथन कालीपहाड़ी से एक, निरसा बाजार से एक व दो अन्य पेसेंट भी मिले हैं। जिले में कोरोना से 25 पेसेंट की मौत हो चुकी है। अब तक 1031 लोग कोरोना संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं। जिले में लगभग चार सौ एक्टिव केस हैं।सिटी एसपी, डीएसपी व दो थानेदार समेत दो दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में हैं।