धनबाद में कोरोना विस्फोट, एक दिन में रिकार्ड 37 नये पॉजिटिव मिले, 33 ठीक हुए,जिले में संक्रमितों की संख्या 589 पहुंची

धनबाद जिले में मंगलवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में एक साथ 37 नये कोरोना पॉजिटिव पेसेंट मिले हैं। जिले में यह एक दिन में मिले कोरोना पेसेंट की संख्या का नया रिकॉर्ड है।

धनबाद में कोरोना विस्फोट, एक दिन में रिकार्ड 37 नये पॉजिटिव मिले, 33 ठीक हुए,जिले में संक्रमितों की संख्या 589 पहुंची
  • 426 पेसेंट ठीक हुए, 14 की मौत

धनबाद। धनबाद जिले में मंगलवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में एक साथ 37 नये कोरोना पॉजिटिव पेसेंट मिले हैं। जिले में यह एक दिन में मिले कोरोना पेसेंट की संख्या का नया रिकॉर्ड है। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 589 पहुंच गयी है। आज  33 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौट गये हैं।


जिले में 426 पेसेंट ठीक हो चुके हैं। अब तक 14 पेसेंट की मौत हो चुकी हैं। आज एसबीआई मेन ब्रांच समेत विभिन्न ब्रांच के 16 स्टाफ संक्रमित पाये गये हैं। धनबाद टाउन में कुल 27 कोरोना पेसेंट मिले, एसबीआई मेन ब्रांच, बैंक मोड़ के 13 स्टाफ हैं। चिरगोड़ा हीरापुर और हॉस्पिटल कॉलोनी से तीन तीन, हंस विहार कॉलोनी से दो तथा कार्मिक नगर, धनसार, जोड़ाफाटक रोड, न्यू स्टेशन, नूतनडीह, जगजीवन नगर व जीएन कॉलेज बरमसिया से एक-एक नये पेसेंट मिले हैं। 
झरिया एसबीआई बिहार बिल्डिंग ब्रांच, भागा और साउथ कॉलोनी चासनाला से दो-दो, स्टेशन रोड झरिया से तीन, श्याम मंदिर के पास से एक तथा एसबीआई बसेरिया कुसुंडा ब्रांच से एक - एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 
बीसीसीएल डीपी की वाइफ समेत 21 मिले थे संक्रमित
जिले में सोमवार को बीसीसीएल के डीपी की वाइफ, सदर हॉस्पीटल के डॉक्टर दंपती और उनके माता-पिता, पीएमसीएच ब्लड बैंक का लैब टेक्नीशियन, पुलिस कर्मी व अन्य लोग 21 लोगों कोरोना संक्रमित मिले थे। धनबाद रेल डिविजन के गोमो आरपीएफ पोस्ट में तैनात हेड कांस्टेबल सोमवार को कोविड हॉस्पीटल में मौत हो गयी थी। कोरोना पॉजिटिव होने पर उन्हें 24 जुलाई को हॉस्पीटल में एडमिट किया गया था। बताया जाता है कि सोमवार सुबह वे ठीक-ठाक थे। बाथरूम में गिरकक उनकी मौत हो गयी थी। 
ईसीआर के विभिन्न डिविजन में 26 आरपीएफ जवान संक्रमित

ईसीआर के विभिन्न डिविजन में 26 आरपीएफ जवान संक्रमित पाये गये हैं। इनमें दानापुर डिवीजन के नौ जवान शामिल हैं। दानापुर रिजर्व कैंप में आयोजित एएसआइ से एसआइ के लिए प्रमोशन कोर्स ट्रेनिंग के ट्रेनर भी शामिल हैं। धनबाद डिवीजन के सात जवान कोरोना संक्रमित थे। इनमें से एक हेड कांस्टेबल की मौत हो चुकी है मुगलसराय में पांच, सोनपुर में पांच व समस्तीपुर का एक जवान कोरोना संक्रमित हैं।
पांच महिला, 28 पुरुष समेत 33 ने दी कोरोना को मात,स्वस्थ होकर हुए कोविड 19 अस्पताल से डिस्चार्ज 

कोविड-19 हॉस्पीटल में इलाजरत 33 व्यक्ति कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। सभी को कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) से डिस्चार्ज किया गया। स्वस्थ होने वालों में पांच महिलाएं और 28 पुरुष शामिल है। इसमें एक 13 वर्षीय बच्चा, एक 15 वर्षीय बच्ची, 62, 67 तथा 71 वर्षीय पुरुष भी शामिल है।इसकी जानकारी देते हुए डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 हॉस्पीटल से 33 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गये।  सभी को उनके घर भेज दिया गया है।वे 14 दिनों तक होम कोरेंटिन में रहेंगे।

डीसी ने बताया कि 26 जुलाई को कोविड-19 हॉस्पीटल में एडमिट 33 व्यक्तियों का स्वाब सैंपल लिया गया था। टेस्ट के बाद सभी लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया और उन्हें हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डीसी ने कहा कि कोविड-19 हॉस्पीटल में डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी पेसेंट का बेहतरीन इलाज किया गया। मरीजों में भी डॉक्टरों की हर सलाह एवं मार्गदर्शन का पालन किया। परिणामस्वरूप 33 पेसेंट कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए। सभी पेसेंट ने इलाज के दौरान पॉजिटिव विचार रखें परिणामस्वरूप उपचार के बाद उनका कोरोना रिजल्ट नेगेटिव हुआ।हॉस्पीटल से डिस्चार्ज होने के बाद सभी को हेल्थ किट प्रदान की गई। नोडल अफसर डॉ अलोक विश्वकर्मा ने सभी को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने तथा नियमित रूप से दवाइयां एवं पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी। मौके पर डॉ अभिषेक भी उपस्थित थे।