धनबाद: जिले में 17 नये कोरोना पेसेंट मिले, संक्रमितों की संख्या 532 पहुंची

धनबाद जिले में रविवार को 26 जुलाई को 17 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके सात ही जिले में संक्रमितों की संख्या 532 हो गयी है। इनमें 371 ठीक हो चुके हैं। स्टेट की रिकार्ड के अनुसार जिले में अब तक 14 कोरोना संक्रमित पेसेंट की मौत हो चुकी है। 

धनबाद: जिले में 17 नये कोरोना पेसेंट मिले, संक्रमितों की संख्या 532 पहुंची
  • 383 ठीक हुए, 14 की मौत
  • पांच आउट स्टेशन केस

धनबाद। धनबाद जिले में रविवार को 26 जुलाई को 17 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके सात ही जिले में संक्रमितों की संख्या 532 हो गयी है। इनमें 383 ठीक हो चुके हैं। स्टेट की रिकार्ड के अनुसार जिले में अब तक 14 कोरोना संक्रमित पेसेंट की मौत हो चुकी है। 

जिले में आज मिले नये पेसेंट में से 10 धनबाद टाउन एरिया के हैं। सिंफर कॉलोनी, कोयला नगर, सरायढेला, धैया, बापू नगर  से एक-एक, हीरापुर से दो, दुदानी कॉलोनी से दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। झरिया बाजार से एक, तोपचांची के लेवाटांड़ से पांच, निरसा के मैथन से एक व एक अन्य संक्रमित मिले हैं। 
लेवाटांड़ के पांच लोग संक्रमित मिले
तोपचांची लेवाटांड़ में कोरोना संक्रमित पुरोहित की मौत के बाद उनकी मां समेत पांच रिलेटिव पॉजिटिव पाये गये हैं। पुजारी के घर जाकर श्रद्धांजलि देने वाले व दाह संस्कार में शामिल होने वाले लोगोें में संशय बना हुआ है। बताया जाता है कि 75 लोगों की जांच की गयी थी। 70 लोग नेगेटिव आयी है। गांव में संक्रमितों की संख्या बढ़ने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। 

उल्लेखनीय है कि लेवाटांड़ की पुजारी को पीएमसीएच ने पहले कोरोना नेगेटिव बताकर बॉडी परिजनों को सौंप दिया था। पुजारी की दाह संस्कार के बाद उनकी स्वाब रिपोर्ट को पॉजिटिव बतायी गयी। मृतक के बेटे को संक्रमित पाकर कोविड-19 हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया। इसके बाद से पुजारी के दाह-संस्कार में शामिल होनेवालों में हड़कंप मचा हुआ है। कैंप लगाकर आसपास के गांव के लोगों की करोना जांच कराने की मांग की जा रही है। 

धनबाद: मेडिकल बुलेटिन: 26 जुलाई

स्क्रीनिंग किये गये लोगों की संख्या : 941
होम क्वॉरेंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 15
स्टैंपिंग किए गए लोगों की संख्या : 171

इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन 

सदर अस्पताल : 06
पीएमसीएच : 01
एसएसएलएनटी : 00
रेलवे अस्पताल : 11

कुल : 18
आईसोलेशन : 03

स्वाब सैंपल

पीएमसीएच : 04
सदर अस्पताल : 99
बाघमारा : 00
टुंडी : 00

कुल : 103

कुल पोजिटिव केस : 506
एक्टिव केस : 109
संक्रमण से ठीक हुए : 383
आउट स्टेशन केस : 05
निधन : 09

पांच क्षेत्र हुए कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने पांच क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त हुए क्षेत्रों में वार्ड 28 में होमगार्ड ऑफिसर कॉलोनी, नियर गोल्फ ग्राउंड, वार्ड 14 में पुटकी स्थित न्यू छोटा खरीकाबाद, वार्ड 24 में लक्ष्मी भवन, नियर उमा अपार्टमेंट, वार्ड 22 में बापू नगर रोड, नियर आरपीएस पब्लिक स्कूल तथा गोविंदपुर प्रखंड के दमकार बरवा शामिल है।