धनबाद: 19 सितंबर को मिले 74 कोरोना पॉजिटिव, जिले में  संक्रमितों की संख्या 4421 हुई

धनबाद जिले में शनिवार 19 सितंबर को को 74 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके सात ही जिले में संक्रमितों की संख्या 4,421 हो गयी है। अब तक कोरोना से 47 लोगों की जान गयी है। 3300 से ज्यादा पेसेंट ठीक हो चुके हैं।

धनबाद: 19 सितंबर को मिले 74 कोरोना पॉजिटिव, जिले में  संक्रमितों की संख्या 4421 हुई
  • कोरोना को हराकर 11 पेसेंट स्वस्थ होकर हॉस्पीटल से डिस्चार्ज
  • जिला प्रशासन की रिकार्ड में 422 एक्टिव केस
  • पांच कंटेनमेंट जोन बने,  लगा कर्फ्यू

धनबाद। जिले में शनिवार 19 सितंबर को को 74 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके सात ही जिले में संक्रमितों की संख्या 4,421 हो गयी है। अब तक कोरोना से 47 लोगों की जान गयी है। कोरोना संक्रमित 3300 से ज्यादा पेसेंट ठीक हो चुके हैं। 

जिले में आज डीएस कॉलोनी से एक, बाबूडीह से एक, भेलाटांड़ हरिजन बस्ती से एक, कोयला नगर से 11, कलाली बगान से एक, गांधीनगर से चार, धनसार से दो, कतरास रोड से दो. कोलाकुसमा से एक, भूली से एक नये पॉजिटिव मिले हैं। सिंदरी से एक, झरिया से एक, सुदामडीह से एक, रीवर साइड न्यू माइनस से  एक, होरलाडीह से नंबर तीन से एक, डिगवाडीह से एक, बोर्रागढ़ ओपी से एक, पुटकी से  एक, बलियापुर बाजार से चार, मोको से एक, रोड़ाबांध सिंदरी से  एक, मोहनपुर से एक संक्रमित मिले हैं। सिजुआ से एक, बाघमारा भीमकनाली से  दो, माटीगढ़ा से दो, मुराडीह से एक, मतारी से एक, कतरास तिलाटांड़ से एक,टुंडी बरवाटांड़ से एक, ताराटांड़ से एक, कदैया से एक, बसहा से एक, रघुनाथपुर से एक, एमएस टुंडी से एक, पलमा से एक, शीतलपुर से दो, गोमो से दो, लुतियाटंड़ कोरकोट्टा से चार, सीआरपीएफ तोपचांची से दो व अन्य से नौ संक्रमित मिले हैं। 
11 पेसेंट ठीक होकर घर लौटे


हॉस्पीटल में एडमिट 11 कोरोना पेसेंट स्वस्थ होकर विभिन्न हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए हैं। सदर अस्पताल, वेडलॉक ग्रीन्स तथा एसएसएलएनटी अस्पताल से शनिवार को कोरोना संक्रमण को हराकर 11 व्यक्ति स्वस्थ हुए। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज तीन अस्पताल के 11 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल तथा वेडलॉक ग्रीन्स से पांच-पांच और एसएसएलएनटी अस्पताल से एक व्यक्तियों ने वैश्विक माहमारी को हराया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है। 

जिले में कोरोना के 422 एक्टिव केस

जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 422 है। पीएमसीएच कैथ लैब में 96, सदर अस्पताल में 90, निरसा पॉलिटेक्निक में 101, एसएसएलएनटी 6,  टाटा अस्पताल जामाडोबा में 16, बीसीसीएल अस्पताल भूली में सात, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में 60, वेडलॉक ग्रीन्स में 22, किंग्स रिजॉर्ट में 17 तथा सिम्फर में सात एक्टिव केस है।
पांच कंटेनमेंट जोन बने, लगा कर्फ्यू


कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।धनबाद में गंगोत्री एनक्लेव नियर मंदिर वीर कुंवर सिंह कॉलोनी सरायढेला, सब्जी बागान गांधीनगर रोड नियर रामअवतार जनरल स्टोर, यूनिट नंबर 70 कुंज विहार सुगियाडीह, रानी रोड भूदा शीतला माता मंदिर के ऑपोजिट नियर जीएन कॉलेज, मनईटांड छठ तालाब नियर पुराना पुलिस चौकी के पास पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।