धनबाद: बीसीसीएल स्टाफ को एकमुश्त मिलेगा बोनस, 280 करोड़ पेमेंट के लिए लोन लेगी कंपनी

बीसीसीएल स्टाफ को एकमुश्त बोनस पेमेंट मिलेगा। बीसीसीएल बोर्ड की बैठक में स्टाफ को एकमुश्त बोनस पेमेंट का फैसल लिया जायेगा। बोनस के लिए कंपनी लगभग 280 करोड़ रुपये का लोन लेगी।

धनबाद: बीसीसीएल स्टाफ को एकमुश्त मिलेगा बोनस, 280 करोड़ पेमेंट के लिए लोन लेगी कंपनी
  • बीसीसीएल बोर्ड की बैठक में लोन लेकर बोनस पेमेंट करने का हुआ निर्णय

धनबाद। बीसीसीएल स्टाफ को एकमुश्त बोनस पेमेंट मिलेगा। बीसीसीएल बोर्ड की बैठक में स्टाफ को एकमुश्त बोनस पेमेंट का फैसल लिया जायेगा। बोनस के लिए कंपनी लगभग 280 करोड़ रुपये का लोन लेगी।
बीसीसीएल को बोनस पेमेंट में एक-दो दिन लेट हो सकता है। कंपनी 23 या 24 अक्टूबर बोनस पेमेंट कर सकती है। बीसीसीएल बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में एकमुश्त बोनस पेमेंट का निर्णय लिया गया। बैठक में कंपनी के वित्तीय स्थिति की छमाही रिपोर्ट भी पेश की गई। कंपनी फिलहाल 1200 करोड़ रुपये के लोन में है। कंपनी को पिछले छह माह में लगभग छह सौ करोड़ का घाटा हुआ है।
सौर ऊर्जा संयंत्र बनेगा
बैठक में सीएमडी गोपाल सिंह ने बताया कि जल्द ही कोयलानगर में एक सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की जायेगी। इसके निर्माण में लगभग 68 करोड़ खर्च होगी। बोर्ड ने इस प्रोपोजल को मंजूरी दे दी है। सौर ऊर्जा निगम की ओर से इसकी स्थापना किया जायेगा। सौर ऊर्जा संयंत्र से कोयला भवन व कोयलानगर को इससे रोशन किया जायेगा। निगम के साथ इस दिशा में एमओयू भी किया जायेगा।बैठक में कोरोना संकट की वजह से लीव इंकैशमेंट, एलटीसी, एलएलटीसी पर लगी रोक हटाने पर भी चर्चा हुई। सीसीसी की बैठक में श्रमिक प्रतिनिधियों ने इन रोक को इनकी मांग की थी। अफसरों ने इसे जल्द हटाने का आश्वासन दिया था। सितंबर माह तक के लिए रोक लगाया गया था। 

एचवीएमसी कोयले की नई रेट

बोर्ड की बैठक में हाई वोलाटाइल मैटर कोल (एचवीएमसी) की नई रेट को मंजूरी  दी गई। नयी रेट मंगलवार रात 12 बजे से ही लागू हो गई हैं। इनका लाभ रेगुलेटेड सेक्टर के इंडस्ट्रीजका जिनका एफएसए फिलहाल प्रभावी है उन्हें मिलेगा। इनके तहत जिले के 31 हार्डकोक इंडस्ट्री भी आते हैं। हालांकि लगभग 83 हार्डकोक संयंत्र रेगुलेटेड सेक्टर में नहीं आते उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा। कंपनी की ओर से जारी नोटिफिकनेश में कहा गया है कि नयी रेट अलावायल्टी, डीएमएफटी, बाजार फीस, कोविड सेस व अन्य लेवी, जीएसटी, जीएसटी कंपेनसेशन सेस, साइडिंग चार्ज आदि का एक्सट्रा पेमेंट करना होगा।  अब वाशरी-4 कोल 2600 रुपये प्रति टन, वाशरी-5 ग्रेड 2427 व वाशरी-6 ग्रेड 2254 रुपये प्रति टन मिलेगा।