धनबाद: सेलिब्रेट करने आया बोकारो का स्टूडेंट भटिंडा फॉल में डूबा

दोस्तों के साथ पार्टी मनाने आया बोकारो जिले के धर्मशाला मोड़ चास का 20 साल का आयन मुखर्जी रविवार की शाम तीन बजे मुनिडीह भटिंडा फॉल में डूब गया।आयन रांची के डोरंडा कॉलेज में बी कॉम का स्टूडेंट था। उसके पिता चास में ही इलेट्रॉनिक्स की दुकान में काम करते हैं।

धनबाद: सेलिब्रेट करने आया बोकारो का स्टूडेंट भटिंडा फॉल में डूबा
आयन मुखर्जी (फाइल फोटो)।

धनबाद। दोस्तों के साथ पार्टी मनाने आया बोकारो जिले के धर्मशाला मोड़ चास का 20 साल का आयन मुखर्जी रविवार की शाम तीन बजे मुनिडीह भटिंडा फॉल में डूब गया। दोस्तों के साथ खाना खाकर आयन हाथ धोने फॉल के पास चला गया। हाथ धोने के क्रम में फिसल कर तेज धार में बह गया। पुलिस व परिजन भी पहुंचे। लोकल लोगों व गोताखोरों ने घंटों पानी में आयन की छानबीन की लेकिन वह नहीं मिला। अब सोमवार को उसकी तलाश की जायेगी।

बताया जाता है कि कि दोपहर दो बजे आयन व उसके सभी दोस्त एक बाइक और स्कूटी से पैक किया हुआ खाना लेकर भटिंडा फॉल पहुंचे थे। लगभग तीन बजे सभी दोस्त एक पत्थर पर बनी छतरी में खाना खाने के लिए बैठे थे। आयन अपने दोस्तों से हाथ धोने की बात कह भटिंडा फॉल के नीचे समतल पथरीली जमीन पर बहते पानी में आगे बढ़ा था। ज्यों ही आयन का पाव पानी में पड़ा कि तेज धार में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गया। 
घर का इकलौती संतान है आयन 
आयन अपने घर का एकलौता चिराग है। वह रांची के डोरंडा में हॉस्टल में रहकर बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता चास में ही इलेट्रॉनिक्स की दुकान में काम करते हैं।दो-तीन दिन पहले ही आयन एमसीए की एग्जाम में पास हुआ था और खुशी में दोस्तों को पार्टी देने लाया था। आयन अपने घर पर बोकारो सिटी पार्क में पिकनिक मनाने की बात कहकर चास धर्मशाला मोड़ स्थित अपने घर से निकला था। युवकों का दल बोकारो पार्क नहीं जाकर भटिंडा फॉल मुनीडीह पहुंच गया। आयन के पाच दोस्तों में सेक्टर एक का शिवेश कुमार, तेनुघाट का सुशात कुमार मिश्रा, कैलाश नगर चास निवासी अभिषेक कुमार शर्मा, चास का अमित कुमार व चंचल कुमार शामिल हैं।