धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच झरिया समृद्धि शाखा द्वारा कैरियर परामर्श कार्यक्रम का आयोजन 

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा घोषित "शिक्षा जागरूकता माह"* के तहत झरिया समृद्धि शाखा द्वारा CA और CPA की पढ़ाई और उसके कार्य क्षेत्र पर प्रकाश डालने के लिए एक कैरियर परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार 10 जुलाई 2021 को संध्या पांच बजे से गूगल मीट ऐप्प के माध्यम से किया गया था।

धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच झरिया समृद्धि शाखा द्वारा कैरियर परामर्श कार्यक्रम का आयोजन 

धनबाद। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा घोषित "शिक्षा जागरूकता माह"* के तहत झरिया समृद्धि शाखा द्वारा CA और CPA की पढ़ाई और उसके कार्य क्षेत्र पर प्रकाश डालने के लिए एक कैरियर परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार 10 जुलाई 2021 को संध्या पांच बजे से गूगल मीट ऐप्प के माध्यम से किया गया था।

इस कार्यक्रम के मुख्य स्पीकर CA दिव्या शाह , CA ऋतंभरा कटेसरिया और CPA रीमा अग्रवाल थे कार्यक्रम संयोजक सेजल अग्रवाल ने समारोह की शुरूआत किया। अध्यक्ष अनिता अग्रवाल ने अध्यक्षाहि सम्बोधन देते हुए तीनो स्पीकर का आभार जताया कि उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए समय निकाला।CA दिव्या शाह ने बताया की CA कोर्स के लिए परिश्रम और निष्ठा अत्यंत आवश्यक है तथा बच्चे जो भी पढ़ते है वो यदि वो लिख कर याद करे तो वह बेहतर साबित होता है।

CA ऋतंभरा कटेसरिया ने कहा कि CA करने के लिए व्यक्ति का कामर्स फ़ील्ड से होना अनिवार्य नहीं है। किसी भी फ़ील्ड की बच्चे CA कर सकते है।CPA के बारे में बताते हुए रीमा अग्रवाल ने कहा कि CPA आज के दिन में CA के मुक़ाबले समान है लेकिन ये उन बच्चों के लिए ज़्यादा फ़ायदेमंद है जो भारत से बाहर US जाकर काम करना चाहते है।कार्यक्रम शाखा संयुक्त सचीव एवं इस कार्यक्रम की संयोजिका सेजल अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन से संपन्न हुआ। झरिया समृद्धि शाखा जन संपर्क पदाधिकारी प्रियंका हिम्मत सिंहका
ने यह जानकारी दी है।