धनबाद: एक्सिस बैंक से कैशियर ने बीजेपी लीडर कृष्णा अग्रवाल को 50 हजार की जगह किया एक लाख का पेंमेंट, रकम मिली वापस

एक्सिस बैंक सिटी सेंटर के कैशियर ने मंगलवार को बीजेपी लीडर कृष्णा अग्रवाल को 50 हजार की एक लाख रुपये का पेमेंट कर दिया। बैंक के कैश में में 50 हजार रुपये कम पाये जाने पर शाम तक सभी स्टाफ परेशान थे। अंतत: कैशियर के अपने अकाउंट से 50 हजार रुपये जमा कराये तब कैश क्लोज किया गया। हालांकि, बीजेपी लीडर को बुधवार को जब 50 की जगह एक लाख कैश मिलने की जानकारी हुई तो उन्होंने बैंक जाकर 50 हजार रुपये बुधवार को लौटा दिये।

धनबाद: एक्सिस बैंक से कैशियर ने बीजेपी लीडर कृष्णा अग्रवाल को 50 हजार की जगह किया एक लाख का पेंमेंट, रकम मिली वापस
कृष्णा अग्रवाल ने वापस किये 50 हजार रुपये।
  • बीजेपी लीडर ने दूसरे दिन 50 हजार रुपये बैंक जाकर लौटाया

धनबाद।एक्सिस बैंक सिटी सेंटर के कैशियर ने मंगलवार को बीजेपी लीडर कृष्णा अग्रवाल को 50 हजार की एक लाख रुपये का पेमेंट कर दिया। बैंक के कैश में में 50 हजार रुपये कम पाये जाने पर शाम तक सभी स्टाफ परेशान थे। अंतत: कैशियर के अपने अकाउंट से 50 हजार रुपये जमा कराये तब कैश क्लोज किया गया। हालांकि, बीजेपी लीडर को बुधवार को जब 50 की जगह एक लाख कैश मिलने की जानकारी हुई तो उन्होंने बैंक जाकर 50 हजार रुपये बुधवार को लौटा दिये।

कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि वे मंगलवार को एक्सिस बैंक सिटी सेंटर ब्रांच से अपने अकाउंट स 50 हजार रुपये निकलाने गये थे। 50 हजार रुरये का चेक दिया तो कैशियर दिव्यांशु ने भूलवश दो-दो हजार के 50 नोट उन्हें दे दिये। उन्हें बुधवार को पैसे खर्च करते समय पता चला कि बैंक से ज्यादा राशि मिल गयी है। वह बैंक जाकर कैशियर को उनकी गलती का अहसास कराया। उन्हें 50 हजार रुपये अतिरिक्त रकम वापस लौटाई।बैंक मैनेजर विभूति नारायण कौंडिल्य व कैशियर दिव्यांशु के अलावा ऑपरेशन हेड रोहित सिन्हा, पूजा शशांक व बैंककर्मियों ने कृष्णा अग्रवाल का आभार जताया।