धनबाद:आदेश के उल्लंघन के आरोप में क्लीनीलैब सील डीसी ने किया रेड

कोरोना वायरस संक्रमण गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में गया पुल के समीप स्थित क्लीनीलैब  को सील कर दिया गया है। कोरोना को लेकर जारी गाईडलाइन के तहत तीन दिन के लिए बंद किया गया था। बावजूद क्लीनीलैब  खुला रखने पर कड़ी कार्रवाई की गई है।

धनबाद:आदेश के उल्लंघन के आरोप में क्लीनीलैब  सील डीसी ने किया रेड

धनबाद। कोरोना वायरस संक्रमण गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में गया पुल के समीप स्थित क्लीनीलैब  को सील कर दिया गया है। कोरोना को लेकर जारी गाईडलाइन के तहत तीन दिन के लिए बंद किया गया था। बावजूद क्लीनीलैब  खुला रखने पर कड़ी कार्रवाई की गई है।

डीसी उमाशंकर सिंह ने जांच के दौरान क्लीनी लैब को संचालित होते पाया ।इसे तत्काल सील कर दिया। डीसी ने क्लीनीलैब के संचालक डॉ समीरन बनर्जी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का भी आदेश दिया है।आविष्कार डायग्नोस्टिक और आयुष्मान जांच केंद्र के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। डीसी की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। डीसी की रेड दौरान इस दौरान क्लीनीलैब का शटर बाहर से बंद था, लेकिन अंदर लोगों की भीड लगी थी। रेड के दौरान यह पता चला कि कोरोना पॉजिटिव के साथ आम लोगों की भी सीटी स्कैन, एक्सरे समेत अन्य जांच की जा रही थी।

उल्लेखनीय है डायगोनेस्टिक सेंटर संचालकों को तीन दिनों तक बंद रखकर सैनेटाइजेशन कराने, सभी स्टाफ का आरटीपीसीआर जांच कराने, जांच कराने आने वाले सभी पेसेंट का कोरोना जांच कराने व कोरोना के सभी गाईडलाइन पालन करने को कहा गया था। क्लीनीलैब आदेश का उल्लंघन कर खुला हुआ पकड़ा गया। पेसेंट की धड़ल्ले से जांच की जा रही थी। 

इस संबंध में डीसी उमाशंकर सिंह ने बताया कि क्लीनी लैब की और से सरकार के गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई गई हैं। चेतावनी देने के बावजूद लैब संचालक ने नियमों को दरकिनार किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ ही निगेटिव लोगों की जांच लैब में चल रही थी। कोरोना पॉजिटिव पेसेंट की यहां सीटी स्कैन और एक्सरे तक की जा रही थी, लेकिन उन पॉजिटिव पेसेंट की जानकारी प्रशासन को नही दी जा रही थी। वैसे पॉजिटिव मरीज लैब से जांच के बाद भागकर निकल जाते हैं। आज भी लैब द्वारा कई ऐसे पेसेंट के एक्सरे किए गए, जाे कोरोना से संक्रमित हैं। उन्होंने कहा कि लैब को संक्रमण फैलाने का जिम्मेदार मानते हुए एफआइआर दर्ज कराने एवं लैब को सील करने का निर्देश दिया है।