धनबाद: सेल कोलियरी डिवीजन की टासरा प्रोजेक्ट से कोयला चोरी का पर्दाफाश, बलियापुर में हाइवा जब्त

सेल कोलिययरी डिवीजन के टासरा प्रोजेक्ट से कोयला चोरी के मामले का पर्दाफाश हुआ है। टासरा रोहड़ाबांध ग्रामीणों के दल ने कोयला से लदे एक हाइवा को बलियापुर-सिदरी मेन रोड पर बलियापुर हाइ स्कूल के पास पकड़ लिया। इसके बाद हाइवा को ड्राइवर सहित बलियापुर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया। 

धनबाद: सेल कोलियरी डिवीजन की टासरा प्रोजेक्ट से कोयला चोरी का पर्दाफाश, बलियापुर में हाइवा जब्त

धनबाद। सेल कोलियरी डिवीजन के टासरा प्रोजेक्ट से कोयला चोरी के मामले का पर्दाफाश हुआ है। टासरा रोहड़ाबांध ग्रामीणों के दल ने कोयला से लदे एक हाइवा को बलियापुर-सिदरी मेन रोड पर बलियापुर हाइ स्कूल के पास पकड़ लिया। इसके बाद हाइवा को ड्राइवर सहित बलियापुर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया। हालांति मोल-तोल कर मामले की काट निकाली जा रही है। 

धनबाद: नदखुरकी कोल डंप में कोलडंप में ढुल््लू और जलेश्वर समर्थकों में भिड़ंत, नौ घायल, थाना घेराव
बलियापुर थाना की प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि हाइवा पर सेल के टासरा प्रोजेक्ट से कोयले की लदाई हुई थी। ग्रामीणों ने इसे बलियापुर के पास पकड़ा। छानबीन चल रही है। कोयला लदी हाइवा पकड़े जाने के बाद सेल टासरा मैनेजमेंटमें हड़कंप मच गया है। पकड़ी गयी हाइवा सेल के टासरा प्रोजेक्ट से सेल के चासनाला साइडिंग तक कोयला परिवहन के लिए लिस्टेड है।  टासरा प्रोजेक्ट में कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए लिस्टेंड हाइवा दूसरी जगह कोयला नहीं ले जा सकता है। 

धनबाद: आरोग्य भारती गोविंदपुर मंडल का गठन और नामकरण
बताया जाता कि अवैध कोयला लेकर दो हाइवा बलियापुर की तरफ जा रहा था। एक हाइवा भागने में सफल रहा। सेल टासरा प्रबंधन ने दावा किया है कि सेल के टासरा कोलियरी से कोयले की लोडिग नहीं हुई है। मैनेजमेंट का कहना है कि उनके सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में उक्त हाइवा पर टासरा कोलियरी से कोयला लोडिग का कोई रिकार्ड नहीं है। ऐसी भी संभावना है कि चोरों का संगठित दल ने सीसीटीवी से बचने का रास्ता भी ढूंढ़ लिया हो।हालांकि मैनेजमेंट व ट्रांसपोर्ट दोनों सेल की कोयला होने की बात से इनकार कर रहे हैं। अब सवाल उठता है कि टासरा से ट्रांसपोर्टिंग में लिस्टेंड हाइवा क्या दूसरी जगह ट्रासपोर्टिंग में लगायी जा सकती है। 

झारखंड में दोबारा सत्ता में नहीं आयेगी बीजेपी: तेजस्वी
सिंदरी के कथित दबंग दागी के जिम्मे है ट्रांसपोर्टिंग
बताया जाता है कि कोयलांचल के एक दबंग घराना से जुड़े सिंदरी का जागी युवक ट्रांसपोर्टिंग का पेंटी कंटेक्ट लिया है। आरोप है टासपा प्रोजेक्ट से पर डे 10-15 हाईवा बोलियापुर होते हुए जीटी रोड गोविंदपुर पहुंचाया जा रहा है। पकड़े जाने पर सिंदरी मार्सलिंग याड का कोयला दिखाने  का इंतजाम कर लिया गया है। इसी घराने  से जुड़े दो नंबरी कोल कारोबारी भी मार्सलिंग यार्ड से कोयला उठाव का काम लिया है। चोरी के कोयला को एक नंबरी बनान के लिए प्रतिमाह लाखों खर्च किया जा रहा है।